विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने विद्या संवाद कार्यक्रम के लिए विभागीय अधिकारियों की तय की ड्यूटी, देखें सूची
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालयों में विगत अकादमिक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माह मई, 2023 में विद्या-संवाद कार्यक्रम सम्पादित किया जाना है। इसके तहत निम्नाकित बिन्दुओं पर मंथन किया जाएगा।
- शिक्षण व्यवस्था ।
- योजनाओं का क्रियान्वयन ।
- शिक्षकों एवं समुदाय से संवाद
।
- मासिक परीक्षा की समीक्षा।
- नामांकन एवं गुणवत्ता शिक्षा ।
- सीखने के प्रतिफल आधारित मूल्यांकन ।
- कक्षा-कक्षों, प्रयोगशाला, वर्चुअल क्लास आदि की स्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था ।
- पाठ्यक्रम की प्रगति तथा विभाग द्वारा क्रियान्वित अभिनव कार्यों का आंकलन आदि ।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने शनिवार 6 मई को 95 शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर अनुश्रवणकर्ता शिक्षा अधिकारी आदर्श पाठ प्रस्तुत करने के साथ-साथ विद्यालयों में कक्षाओं की शिक्षण प्रक्रिया का अनुश्रवण भी करेंगे। उक्त के क्रम में माह मई 2023 के विद्या-संवाद कार्यक्रम हेतु विकासखण्ड वार नामित अधिकारियों की सूची निम्नवत् है:-
विद्या-संवाद कार्यक्रम हेतु उपलब्ध राजकीय / किराये के वाहन का उपयोग किये जाने पर नियमानुसार दैनिक भत्ता आदि देय होगा । 2. विकास खण्ड स्तर से अन्य विकास खण्ड / विद्यालयों के अनुश्रवण हेतु नियमानुसार यात्रा / दैनिक भत्ता देय होगा जिसका भुगतान सम्बन्धित अधिकारी के अधिष्ठान से नियमानुसार यात्रा भत्ता देयक प्रस्तुत करने पर किया जा सकेगा।
- अनुभवणकर्ता अधिकारी इस कार्यालय की ईमेल dgeduuk@gmail.com में आख्या प्रेषित करेंगे तथा एम०आई०एस० अधिकारी श्री सी०एम० शर्मा (मोबाईल नम्बर- 9675659659) आख्याओं को
संकलित कर सीमैट संस्थान में अपर निदेशक, सीमैट को आख्याओं के परीक्षण हेतु प्रेषित करेंगे। उक्त संस्थान द्वारा आख्याओं के आधार पर जनपदवार पश्यपोषण प्रदान किया जायेगा तथा किसी प्राकर की अनियमितता पाये जाने पर अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में भी लायेंगे ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245