अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। राज्यपाल की सहमति के बाद देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के व्यवस्थापक मण्डल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) के गठन में शिक्षा और उद्योग जगत के सदस्य को नामित किया गया है। व्यवस्थापक मंडल में पांच सदस्य रखे गए हैं। यह नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है।
मूल आदेश

प्रेषक,
सेवा में,
एन०के० पोखरियाल उप सचिव श्री राज्यपाल
श्री संजय बंसल, कुलाधिपति,
देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय देहरादून।
राज्यपाल / कुलाध्यक्ष सचिवालय उत्तराखण्ड :
विषय :
देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, देहरादून के व्यवस्थापक मण्डल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) के गठन हेतु मा० कुलाध्यक्ष की ओर से शिक्षा और उद्योग जगत के सदस्य नामित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक अपने पत्र संख्या-DBUU/RO/0061, दिनांक 12 नवम्बर, 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि मा० राज्यपाल / कुलाध्यक्ष द्वारा देव भूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, देहरादून अधिनियम, 2021 की धारा-25 (1) (च) (छ) के अन्तर्गत विश्वविद्यालय व्यवस्थापक मण्डल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) हेतु शिक्षा तथा उद्योग जगत से निम्नाकित महानुभावों को तीन वर्ष के लिए सदस्य नामित किया गया है
शिक्षा जगत से नामित महानुभाव:
(1) प्रो० पी० के० पाठक, निदेशक, उच्च शिक्षा, उच्च शिक्षा निदेशालय (2) डॉ० संजय पड़लिया, प्राध्यापक, गणित संकाय, एस०जी०आर०आर० ।
(3) श्री दिनेश नैनवाल, प्राचार्य, राजकीय पी०जी० कॉलेज, डोईवाला।
उद्योग जगत से नामित महानुभाव:
(1) श्री मदन मोहन वार्ष्णेय, निदेशक, मै० फ्लैक्स फूड्स लि०, देहरादून रोड, तप्पड़ इण्डस्ट्रियल एरिया, देहरादून। लाल
(2) श्री पुनीत छतवाल, प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ताज ऋषिकेश रिसोर्ट एण्ड स्पा, सिंगथाली, ऋषिकेश।
(3) श्री अंजन कुमार दास, प्लान्ट हैड मै० अशोका लीलैण्ड लिमिटेड प्लाट-01, सै-12, आई०आई०ई०, पंतनगर ।
तद्नुसार विश्वविद्यालय के अधिनियम / परिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अग्रेत्तर कार्रवाई करने का कष्ट करें।
भवदीय,
(एन०के० पोखरियाल)
उप सचिव श्री राज्यपाल।
Pls clik
पियक्कड़ प्रधानाचार्य निलंबित, शराब पिये वीडियो वायरल

