मंत्री आवास पर धरना दे रहे बीएड प्रशिक्षित को पुलिस ने जबरन उठाया

मंत्री आवास के बाहर बीएड प्रशिक्षित आंदोलनकारी व पुलिस के बीच धक्का मुक्की में शिक्षक घायल

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। लम्बे समय से आंदोलित बीएड प्रशिक्षितों को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार करते हुए जबरन धरने से उठा दिया। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास के सामने धरना दे रहे बीएड प्रशिक्षित वार्ता की मांग कर रहे थे।

देर शाम तक वार्ता नहीं होने पर पुलिस ने आंदोलन कर रहे शिक्षकों को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की में हरिद्वार से पहुंचे किशोर कटारिया बेहोश हो गए और जगत सिंह घायल हो गए।

इस दौरान बीएड प्रशिक्षतों ने विभागीय मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पुलिस के साथ भी तीखी नोक झोंक हुई।

इससे पूर्व,काउंसलिंग को यथाशीघ्र पुनः शुरू करवाने को लेकर अनेक बीएड प्रशिक्षित प्रदेश के अलग अलग जनपदों से आज शिक्षामंत्री आवास देहरादून पहुंचे मगर शिक्षामंत्री क्षेत्र में होने के कारण उनसे वार्ता नही हो स्की। जिससे गुस्साए बीएड प्रशिक्षित शिक्षामंत्री आवास पर ही धरने पर बैठ गए ।

महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की टीम ने अपनी मांगों को महेंद्र भट्ट तथा गणेश जोशी से भेंट की तथा उनसे काउंसलिंग जल्द शुरू करवाने का अनुरोध भी किया ।


सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से किशन राम ने प्रशिक्षितों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 से 2021 के मध्य तीन विज्ञप्तियां तो जारी कर दी मगर चार वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद विभाग अभी तक 60 प्रतिशत पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर सका है जिससे अपने चयन की प्रतीक्षा कर रहे हजारों बीएड तथा डी एल एड प्रशिक्षितों में भारी रोष है ।


उधम सिंह नगर से पहुंचे पूनम ने बताया की वो अपने तीन छोटे बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर अपने पति के साथ देहरादून पहुंची है । उनका कहना था कि भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नही होने के कारण प्रशिक्षित आर्थिक तथा मानसिक रूप बहुत से परेशान है । साथ ही शिक्षक विहीन विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को योग्य शिक्षक मिल पा रहे है ।


बीएड महासंघ के पूर्व प्रदेश महासचिव महेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए न्याय विभाग से परामर्श लिया था तथा न्याय विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति भी प्रदान कर दी थी ।

इसके बावजूद नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है जिससे प्रदेश के बीएड तथा डी एल एड प्रशिक्षितों में भारी आक्रोश है ।शिक्षामंत्री आवास पर आज अरविन्द राजीव बिट्टू प्रताप जगत किशोर योगराज मनोज संगीता वंदना पूजा प्रीति रेखा कविता आदि अनेक प्रशिक्षित मौजूद रहे ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *