कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपहर एक हाथी ने ट्रैफिक रोक दिया। दुगड्डा से आने व कोटद्वार से जाने वाले वाहनों ने अपने रास्ते बदल लिए। लोगों में भारी दहशत फैल गयी।
हाथी मदमस्त चाल से वाहनों के करीब से गुजरता रहा। बीच-बीच में वह अपनी सूंड भी उठाता रहा। काफी देर तक हाथी सड़क पर टहलता रहा। एक एम्बुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही।
हाथी के सड़क और आने से कई लोग पैदल ही भागने लगे। दोपहिया वाहनों ने भी अपनी दिशा दूसरी तरफ मोड़ दी। बीते कुछ सालों से कोटद्वार-दुगड्डा व रामढी- पुलिन्दा मार्ग में हाथियों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है। अक्सर हाथियों के झुंड खोह नदी के पानी में मस्ती करते दिखते हैं।
इन हाथियों के कॉरिडोर में मानवीय दखलंदाजी व वाहनों की अधिकता के कारण ये कभी उग्र रूप भी धारण कर लेते हैं। कोटद्वार से कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा लगने के कारण भी हाथियों का मूवमेंट लैंसडौन वन प्रभाग की तरफ भी बढ़ने लगा है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245