अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन से यह अंदाजा लग रहा है कि स्वस्थ्य महकमे ने कोरोना जांच के मामले में जबरदस्त तेजी दिखाई। एक दिन में ही 5359 सैंपल की जांच रिपोर्ट फाइनल कर दी गयी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में 16338 कोरोना सैंपल की जांच पेंडिंग थी।

रविवार के हेल्थ बुलेटिन में पेंडिंग कोरोना जांच के सैंपल घटकर 10979 रह गए। यानी शनिवार व रविवार को कोरोना जांच से जुड़ी सरकारी व प्राइवेट लैब ने 24 घण्टे में 5359 कोरोना सैंपल की जांच पूरी कर ली।
इससे पूर्व , उत्त्तराखण्ड में जारी हेल्थ बुलेटिन में प्रतिदिन सरकारी व निजी लैब में लगभग 1 से डेढ़ हजार के बीच कोरोना सैंपल की जांच हो पा रही थी। बहरहाल, राज्य में रविवार को 4 मरीजों की मृत्यु हुई। जबकि 424 नये मरीज सामने आये।
