होम्योपैथिक-आयुर्वेदिक डाॅक्टर-कर्मियों को भी 11-11 हजार की सम्मान राशि

बड़ी खबरः कोरोना काल में अनुकरणीय कार्य करने वाले होम्योपैथिक-आयुर्वेदिक डाॅक्टरों और कर्मचारियों को भी 11-11 हजार रुपए की सम्मान राशि

आयुर्वेदिक-होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी 4, 9, 13 एवं 20 वर्ष की सेवाओं पर डीएसीपी का लाभ देने पर भी मंत्री का सकारात्मक रुख

अविकल उत्त्तराखण्ड

्देहरादून। आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधानसभा में आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ आयुष विभाग तथा आयुष मेडिकल कालेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की भर्ती तथा अन्य विभागीय बिन्दुओं के बारे में समीक्षा बैठक ली।

Minister harak singh

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दौरान किये गये अनुकरणीय कार्यो के लिए होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सको और कर्मचारियों को भी एैलोपैथिक कार्मिको की भाॅति 11 हजार रूपये का पारितोष प्रदान किया जाय। इस दौरान केन्द्र एवं राज्य में एैलोपैथिक चिकित्सकों की भाॅति आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी 4, 9, 13 एवं 20 वर्ष की सेवाओं पर डायानामिक एश्योर्ड कैरियर प्रोमोशन (डीएसीपी) के संदर्भ में भी सकारात्मक पहल की गई।

डा. रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक तथा इनसे संबंधित मेडिकल कालेजो में रिक्त पडे सभी चतुर्थ श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी के जरूरी पदों को आउट सोर्सिग के माध्यम से तेजी से भरा जाय। इसके लिए उन्होने होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक के निदेशकों के साथ ही संबंधित मेडिकल कालेजों के कुलपति को पदों को भरने के लिए अधिकृत किया।

डा. रावत ने राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज पिरान कलियर के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्तावित धनराशि को जारी करने के लिए अग्रिम व यथोचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिकारियों को  दिये तथा मोहनपुर हरिद्वार एवं राजभवन में संचालित आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों में पदों के सृजन हेतु होमवर्क करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव डी सैन्थिल पाण्डियन, उत्तराखंड आयुर्वेद वि.वि. के कुलपति प्रो0 डाॅ0 एस. के. जोशी, कुल सचिव एस.के चैबे, निदेशक आयुर्वेदिक, डाॅ. एम.पी सिंह व निदेशक होम्योपैथिक डाॅ. ए बी भटट, उप निदेशक डाॅ. कमलजीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *