लोक सेवा आयोग ने पूर्व में प्रकाशित 224 पदों में 94 रिक्त पद और जोड़े
अतिरिक्त विज्ञापन / शुद्धि-पत्र
(उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 )
“उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021” के अन्तर्गत सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु पूर्व में विज्ञापन संख्या : A-1/E-1 /PCS-2021/2021-22 दिनाँक 10 अगस्त, 2021 को प्रकाशित किया गया था. जिसके सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2021 थी। अद्यतन शासन द्वारा पूर्व में विज्ञापित कतिपय पदों के संशोधित अधियाचन एवं कतिपय अन्य विभागों के नवीन अधियाचन उपलब्ध कराये गये हैं। उक्त अधियाचनों के क्रम में प्रश्नगत विज्ञापन संख्या के द्वारा विज्ञापित रिक्त 224 पदों के साथ नवीन 94 रिक्त पदों को सम्मिलित करते हुये शुद्धि-पत्र प्रकाशित किया जा रहा है। इस प्रकार कुल रिक्त 318 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
- विज्ञापन संख्या : A-1/E-1 / PCS-2021/2021-22 दिनाँक 10 अगस्त, 2021 द्वारा विज्ञापित पदों के सापेक्ष शासन से प्राप्त संशोधित अधियाचन के क्रम में रिक्त पदों का श्रेणीवार/ उपश्रेणीवार संशोधित विवरण निम्नवत् है –









Pls clik
चुनावी साल में घोषणाओं की बरसात,पीआरडी जवानों को दी सौगात

