ब्रेकिंग- निकाय व विभागों में कई पदों पर होगी भर्ती, देखें विज्ञापन

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों/निकायों के अन्तर्गत मानचित्रकार/प्रारूपकार के 60 रिक्त पदों तथा वन विभाग के अन्तर्गत सर्वेयर के 15 रिक्त पदों अर्थात कुल 75 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। यह जानकारी आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने दी।

आयोग की ओर से यह पूर्व में स्पष्ट किया गया है कि अब किसी भी आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थियों को अपना ओ०टी०आर० (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है इसके उपरांत ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेगें। ओ०टी०आर० भरे जाने के उपरांत अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सुगमता होगी। अतः जिन अभ्यर्थियों ने OTR नहीं भरा है वे पहले कृपया OTR Profile तैयार करें व उसे त्रुटिरहित भरने के बाद ही आवेदन पत्र भरें।

आवेदन पत्र भरने के लिए अब कॉमन सर्विस सेन्टर (सी०एस०सी०) को भी अधिकृत कर दिया गया है जो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र व ओ०टी०आर० भरने में सहयोग करेंगे। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेन्टर उपलब्ध है। उनके पास फोटो, हस्ताक्षर तथा अंगूठा स्कैन करने व ऑनलाइन शुल्क जमा करने की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

उक्त विज्ञापन दिनांक 26.07.2021 का विस्तृत विवरण आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड / प्रसारित किये जा चुका है। अभ्यर्थियों को ओ०टी०आर० भरने में यदि कोई कठिनाई आती है तो उसका भी आयोग द्वारा ससमय समाधान किया जायेगा। अभ्यर्थी सहायता के लिए टॉल फ्री नं0-9520991172 या व्हाट्सएप्प नं0-9520991174 या आयोग की E.Mail-chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते है।

आवेदनकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे अपना OTR User Name व Password सुरक्षित रखे। इसी से भविष्य में वे अपना OTR Profile खोल सकेंगे व प्रवेश पत्र आदि डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी जानकारी के लिए आयोग से दूरभाष- 0135-2669658 एवं 9520991174, 9520991172 तथा E.Mail-chayanayog@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Pls clik

राहत- समूह ग के पदों के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट, देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *