…जब नेगी दा ने भांप ली थी गायिका रेखा धस्माना की परेशानी

गायक नरेंद्र सिंह नेगी के सामने सहज नहीं हो पा रही थी गायिका रेखा धस्मान


-कैरियर के शुरूआती दिनों में नेगी दा ने बढ़ाया रेखा धस्माना मनोबल


विपिन बनियाल/अविकल उत्त्तराखण्ड


-जानी मानी लोक गायिका रेखा धस्माना उनियाल ने गोपाल बाबू गोस्वामी, चंद्र सिंह राही, जगदीश बकरोला से लेकर नरेेंद्र सिंह नेगी तक के साथ जोड़ी बनाकर कई हिट गाने दिए हैं। मगर नेगी दा के साथ गाए उनके गानों का असर सबसे ज्यादा रहा है। कैरियर के शुरूआती दिनों में नेगी दा ने रेखा धस्माना उनियाल का मनोबल बढ़ाने में बहुत मदद की। कम से कम दो मौके ऐसे हैं, जबकि प्रतिभाशाली होने के बावजूद रेखा धस्माना उनियाल असहज दिखीं। इस असहजता का उनके गाने पर असर पड़ रहा था। ऐसे में नेगी दा आगे आए और एक वरिष्ठ होने का जो दायित्व होता है, उसे निभाया।

गायिका रेखा धस्माना

पहला मौका, तब आया, जबकि नेगी दा अपने कैसेट एलबम नयु नयु ब्यौं की तैयारी कर रहे थे। इस एलबम के लिए सबसे पहले जिदेरी घसेरी गाने की रिकार्डिंग तय की गई थी। यह गाना रेखा धस्माना को नेगी दा के साथ गाना था। पहाड़ की नारी, पर्यावरण और एक वन कार्मिक की मजबूरी जैसी कई बातें इस गीत के साथ रची बसी थी। स्टूडियो में रेखा धस्माना उनियाल इस गाने को बहुत प्रभावी ढंग से नहीं गा पाईं। सबसे बड़ा दबाव यह था कि नेगी दा सामने थे। तब नेगी दा ने कहा कि इस गाने की रिकार्डिंग बाद में करेंगे।

देखें वीडियो

उन्होंने रेखा धस्माना से कहा कि यह गीत वह उन्हीं के साथ रिकार्ड करेंगे, चाहे जितना समय लगे। फिर छह महीने बाद यह गाना रिकार्ड हुआ और रेखा धस्माना उनियाल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर नेगी दा समेत सभी लोगों का दिल जीत लिया। दूसरा मौका, बेटी ब्वारी फिल्म के गाने की रिकार्डिंग के दौरान का है। इसमें दो गाने रेखा धस्माना को गाने थे, लेकिन मुंबई के स्टूडियों के माहौल ने उन्हें असहज कर दिया।

गायक-गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी

फिर नेगी दा ने उनकी हिचक तोड़ने और मनोबल बढ़ाने के लिए पहले उन्हें एक गीत में कोरस गंवाया। यह गीत था-देवी भगवती हे देवतों। इसके बाद आत्मविश्वास से लबरेज रेखा धस्माना उनियाल ने झिलमिल झिलमिल गाने में अपनी गायिका श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रेखा धस्माना उनियाल ने धुन पहाड़ की यू ट्यूब चैनल के साथ विस्तार और दिलचस्प ढंग से सारी बातें बयान की हैं। आप संबंधित वीडियो देख सकते हैं।

Pls clik-महान गायिका लता मंगेशकर व गढ़वाली फिल्म

…जब लता दी ने कहा, मैं गाऊंगी ये गढ़वाली गाना

जब छुआ आसमां

रोडनी मार्श को भी याद करिए, जिन्होंने कीपिंग को चैलेंज बना दिया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *