राहुल नेत्रा नेगी के पहले वीडियो में पहाड़ की खुशबू, पहाड़ का दर्द
अविकल उत्तराखंड/विपिन बनियाल
-उत्तराखंडी संगीत में इन दिनों एक नई आवाज धूम मचा रही है। हवा के एक ताजे झोंके सरीखी यह आवाज है, जिसका नाम है राहुल नेत्रा नेगी। अपने पहले वीडियो हवा सर सर के जरिये राहुल पहाड़ की मिट्टी, पानी, खेत-खलिहान की खुशबू से लेकर पलायन तक का दर्द बांट रहे हैं। उनके हाथ में गिटार है, लेकिन जुबां पर है-कबारि बटि घौर नी ग्यूं मी। यानी पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के रंग राहुल नेत्रा नेगी समेटे हुए हैं।
राहुल नेत्रा नेगी का यह पहला प्रयास है, जिसमें गीत के बोल लिखने, उसे धुन में पिरोने, सुंदर तरीके से गाने और अभिनय करने जैसे कई सारे काम उन्होंने खुद किए हैं। उनका काम प्रभावित कर रहा है। लोगों की प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि राहुल नेत्रा नेगी की यह हवा उन्हें पसंद आ रही है।
देखें वीडियो
राहुल नवोदित कलाकार हैं, लेकिन संभावनाओं से भरपूर हैं। कई गाने उन्होंने लिखे हैं। पहले वीडियो को मिल रही सफलता के बाद अब उनके इरादे बुलंद दिख रहे हैं। जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट में वह जुटने जा रहे हैं। उत्तराखंडी लोक संगीत के क्षेत्र में राहुल के पसंदीदा कलाकार का नाम पूछा जाए, तो उनकी जुबान पर सिर्फ एक नाम आता है और वह नाम है-चंद्र सिंह राही। इसी तरह पहली बार सुनने में उनकी आवाज बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान के काफी करीब लगती है। उन्हें मोहित चौहान पसंद भी हैं, लेकिन सबसे खास पसंद तो लकी अली ही हैं।
धुन पहाड़ की यू ट्यूब चैनल के वीडियो के लिए राहुल नेत्रा नेगी से खास बातचीत करते हुए कई अन्य बातों को सामने रखा गया है। आप इस वीडियो को देख सकते हैं और जान सकते हैं कि राहुल नेत्रा नेगी में क्यों भविष्य के लिए संभावनाएं नजर आ रही हैं।
Pls clik
मेरी प्यारी बोई- मन की टीस जो रंगीन पर्दे पर उतर गई
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245