एक हेलीकाप्टर गौचर में स्टेशन करेगा जो कि श्रीनगर से पानी लेगा। दूसरा हेलीकाप्टर हल्द्वानी में स्टेशन करेगा और भीमताल झील से पानी लेगा।
वन विभाग के सभी अधिकारियों के अवकाश पर रोक
NDRF की टीम भी होगी तैनात। 964 जगह लगी है आग
केंद्र की मदद पर सीएम ने जताया गृह मंत्री का आभार
“अविकल उत्त्तराखण्ड” से बातचीत में सीएम तीरथ रावत ने कहा कि केंद्र के सहयोग से प्रदेश सरकार आग की आपदा से लड़ने का पूरा इंतजाम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीते 48 घण्टे में दो कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को हरिद्वार कुम्भ में जाएंगे। कोविड की जंग जीतने पर सीएम ने स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश की जनता का आभार जताया। इसके अलावा कहा कि प्रदेश के विकास कार्यों को तेज किया जाएगा।
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। जंगलों की आग बुझाने के लिए एयरफोर्स के दो हेलीकाप्टर उत्त्तराखण्ड के आकाश में जल्द ही मंडराते नजर आएंगे। सीएम तीरथ रावत की पहल पर गृह मंत्री अमित शाह ने दो हेलीकॉप्टर उत्त्तराखण्ड के लिए रिलीज कर दिए है। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से NDRF की टीम भी भेजने के निर्देश दिए हैं।
रविवार की सुबह सीएम तीरथ रावत ने गृह मंत्री अमित शाह से जंगलों में लगी आग के बाबत आवश्यक सहायता के लिए अनुरोध किया था।
तीरथ रावत ने रविवार की दोपहर गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर आभार व्यक्त किया। आला अफसरों से वनाग्नि पर काबू पाने के निर्देश दिए।। Forest fire uttarakhand 2021
इससे पूर्व तीन अप्रैल को सीएम के निर्देश पर शासन ने गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव को भेजे पत्र में वनाग्नि का पूरा ब्यौरा देते हुए हेलीकाप्टर समेत अन्य जरूरतों के लिए अनुरोध किया गया था। आईएएस मुरुगेशन की ओर से यह पत्र भेजा गया था।
रविवार की दोपहर को हुई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में सीएम तीरथ रावत ने सभी डीएम व वन अफसरों को तालमेल के साथ वनाग्नि पर काबू पाने को कहा।
6 अप्रैल को हरिद्वार जाएंगे सीएम तीरथ
सीएम तीरथ रावत ने रविवार दोपहर हुई बातचीत में बताया कि उनकी दो कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को सीएम हरिद्वार में कुम्भ की तैयारियों के अलावा संतों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से नेपाली फार्म में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।Forest fire uttarakhand 2021
जंगल में आग- क्या-क्या हुआ अब तक
उत्त्तराखण्ड वनाग्नि- चार लोगों की मौत, दो घायल
38 लाख की वन संपदा खाक
964 जगह लगी हूं आग
कई पशु -पक्षी भी हुए प्रभावित
चार जिले सर्वाधिक प्रभावित, 1292 हे.जंगल खाक
अविकल उत्त्तराखण्ड
उत्त्तराखण्ड। उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग से झुलस कर चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दो लोग घायल हुए हैं। सात पशुओं के भी आग में जलकर जान गंवा चुके है। जबकि 22 पशु-पक्षी आग में झुलस कर घायल हुए।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग से 38 लाख का नुकसान हुआ है।
तीन अप्रैल तक मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 1292 हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका है। राज्य जे 13 में से 4 जिलों में आग ने विकराल रूप अख्तियार किया हुआ है।
वन विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी में विकराल रूप अख्तियार कर लिया है। वह विभाग ने प्रदेश में 40 स्थानों में एक्टिव फायर की बात स्वीकार की है।
इस आग को बुझाने में 12 हजार वनकर्मी जुटे हुए हैं। जबकि 1300 फायर क्रू स्टेशन बनाये गए हैं।
जंगल की आग-सीएम तीरथ ने गृह मंत्री शाह से मांगी मदद
रविवार की दोपहर जिला प्रशासन व वन अफसरों के साथ होगी बैठक
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी भीषण आग को देखते हुए सीएम तीरथ रावत ने गृह मंत्री अमित शाह को हालात से अवगत कराया। सीएम ने गृह मंत्री से गढ़वाल व कुमायूँ के लिए हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा NDRF व अन्य सपोर्ट सिस्टम की भी मांग की।
गृह मंत्री शाह ने उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए केंद्र से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।
इसके अलावा सीएम तीरथ रावत ने वनाग्नि को घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन, वन विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार की दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है।
Pls clik, कई खबरें
उत्त्तराखण्ड वनाग्नि- चार की मौत, दो घायल,38 लाख की वन संपदा खाक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245