1248 फारेस्ट गार्ड पदों पर यह पुनर्परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
चर्चित फ़ॉरेस्ट गार्ड परीक्षा कैंसिल नहीं होगी। एसआईटी जांच के बाद चिन्हित किये गए अभ्यर्थियों के बाद आयोग ने सात केंद्रों पर फिर से परीक्षा कराने जाने का फैसला किया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सात केंद्रों के 2946 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा देंगे। 1248 फारेस्ट गार्ड पदों पर यह पुनर्परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।
सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस जांच में 57 अभ्यर्थियों में से 47 की पहचान कर ली गयी है। जबकि 10 अभ्यर्थियों की पहचान की जा रही है।
पूर्व में 16 फरवरी 2020 को 1248 फ़ॉरेस्ट गार्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें भारी पैमाने पर नकल हुई। अभ्यर्थियों ने नकल के लिए ब्लू टूथ समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल किया था। इसके बाद हुई एसआईटी जांच हुई जिसकी रिपोर्ट 18 जनवरी को सौंपी गई।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245