दिव्य के साथ बेदाग होगा हरिद्वार कुंभ : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का हरीश को जवाब

– कुंभ क्षेत्र के कुल 86 कार्यों में से अधिकांश हुए पूर्ण

– अधिकारियों को दिए समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश

कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर केंद्र की गाइड लाइन जारी

–  मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ किया आधा दर्जन से अधिक निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार दौरे में हरीश रावत के ट्वीट का जवाब देते हुए ऐलानिया अंदाज में कहा कि हरिद्वार कुम्भ बेदाग होगा। निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार कुम्भ दिव्य,भव्य,सुरक्षित के साथ बेदाग भी होगा।
सीएम के इस बयान को पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट का जवाब माना जा रहा है। हरीश रावत ने रविवार को ही हरिद्वार कुम्भ में जेबें भारी होने का आरोप लगाया था।

Haridwar kumbh 2021

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि
देश और दुनिया से जो श्रद्धालु यहां आएंगे हमारी सरकार उनकी हर  अपेक्षा और भरोसे पर खरी उतरेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश व अन्य अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचे। रास्ते में निर्माण कार्यों के निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने लालतप्पड़ फ्लाई ओवर से की। हरिद्वार पहुंचकर उन्होंने खड़खड़ी स्थित सुखी नदी पुल, आस्था पथ, गौरीशंकर द्वीप, बैरागी कैम्प पुल, रानीपुर झाल पुल और चौधरी चरण सिंह घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतें और उनके पूरा होने से समय को लेकर जानकारी ली। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

मेला अधिकारी दीपक रावत व आईजी संजय गुंज्याल ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में विस्तार से अवगत कराया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में कुल 86 निर्माण कार्य स्वीकृत थे जिनमें से दो बाद में निरस्त किये गए थे। शेष 84 में से अधिकांश कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। सभी कार्य बढ़िया और व्यवस्थित तरीके से किए गए हैं।

Haridwar kumbh 2021

उन्होंने कहा कि कोरोना अब नए स्ट्रेन में संक्रमित हो रहा है। ऐसे में कुम्भ को दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित बनाना भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिये केंद्र सरकार ने गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है। एसओपी के मुताबिक ही कोरोना से बचाव के अनुकूल कुंभ की व्यवस्थाएं होंगी।

क्या कहा था हरीश रावत ने हरिद्वार कुम्भ पर, plss clik

हरीश रावत का ट्वीट-हरिद्वार कुम्भ निर्माण में जेबें भारी हुई, मची हलचल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *