हरीश रावत का ट्वीट-हरिद्वार कुम्भ निर्माण में जेबें भारी हुई, मची हलचल

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार। बीते काफी दिनों से पूर्व सीएम ट्वीट व बयानों की झड़ी लगाए हुए है। रविवार को भी उनके मन के उदगार निकले। लेकिन पूर्व सीएम ने अपनी पार्टी के बजाय इस बार ट्वीट के निशाने पर सीएम त्रिवेंद्र को रखा। सीएम त्रिवेंद्र रावत के हरिद्वार दौरे के दिन ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक ट्वीट और किया। अपने ट्वीट में हरीश रावत ने ‘कुम्भ के कार्य अब तीव्र गति से होंगे’ पर व्यंग्य कसते हुए इशारों ही इशारों में गोलमाल का आरोप भी लगाया।

पूर्व सीएम हरीश रावत के कुंभ पर किया गया ट्वीट

पूर्व सीएम ने निर्माण कार्यों पर उंगली उठाते हुए साफ कहा कि इस कुम्भ में अर्द्ध कुम्भ के मुकाबले आधे से भी कम बजट खर्च हुआ है। मुखोटे चित्रण से तस्वीर बदली लेकिन जेबों भी भारी हुई है। ठीक सीएम त्रिवेंद्र रावत के हरिद्वार में निर्माण कार्यों की समीक्षा के दिन हरीश रावत ने प्रहार करने में देरी नहीं की। हरीश रावत के कुम्भ कार्यों में जेबें भारी होने सम्बन्धी इस ट्वीट के बाद भाजपा खेमे में अतिरिक्त हलचल देखी गई। भाजपा भी पलटवार के मूड में दिख रही है।

Haridwar kumbh 2021
रविवार को सीएम त्रिवेंद्र हरिद्वार के निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए

हरीश रावत के ट्वीट का हूबहू मजमून

आज समाचार है कि #कुंभ के काम अब तीव्र गति से होंगे, गति तीव्र रहेगी या धीमी रहेगी यह तो तभी देखा जा सकता है, जब कुछ काम स्वीकृत हुये हों, कुछ नई योजनाओं पर काम हुआ हो, सत्यता यह है कि इस कुंभ में अर्ध कुंभ के मुकाबले आधे से भी कम बजट खर्च हुआ है और स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य, हां कुछ मखोठा चित्रण और कुछ सौंदर्यकरण के नाम पर पटाल बदल जरूर हुआ है, जिससे #सौंदर्यकरण तो कितना हुआ है, लेकिन #जेबों का भारीकरण जरूर हुआ है।

Trivendra Singh Rawat

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *