अविकल उत्तराखंड
देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत मूल तैनाती स्थल से अन्यत्र सम्बद्ध चिकित्सा अधिकारी / पैरा मेडिकल संवर्ग / अन्य समस्त संवर्ग के कार्मिकों की सम्बद्धता समाप्त कर दी गयी है। इस बाबत स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने शनिवार को आदेश जारी किए। आदेश सभी मुख्य, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक को भेजे गए हैं।
सेवा में,
- समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तराखण्ड।
- समस्त प्रमुख अधीक्षक / मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,
जिला चिकित्सालय / उप जिला चिकित्सालय / अन्य समस्त चिकित्सालय
विषय:
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत मूल तैनाती स्थल से अन्यत्र सम्बद्ध चिकित्सा अधिकारी / पैरा मेडिकल संवर्ग / अन्य समस्त संवर्ग के कार्मिकों की सम्बद्धता समाप्त किये जाने विषयक।
महोदय,
उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि संज्ञान में आया है कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत मूल तैनाती स्थल से चिकित्सा अधिकारी / पैरा मेडिकल संवर्ग / अन्य समस्त संवर्ग के कार्मिकों को अपने मूल तैनाती स्थल से अन्यत्र तैनाती स्थल पर सम्बद्ध किया गया है।
अतः इस सम्बन्ध में उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार अपनी मूल तैनाती स्थल से अन्यत्र सम्बद्ध किये गये समस्त कार्मिकों (चिकित्सा अधिकारी / पैरा मेडिकल / अन्य समस्त संवर्ग) की सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
कृपया उपरोक्तानुसार अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही करते हुये कृत कार्यवाही की सूचना से महानिदेशालय को अवगत कराना सुनिश्चित करे।
भवदीय, (शैलजी मट्ट) महानिदेशक
Pls clik
राज्य स्तरीय योगा ओलम्पियाड 31 मई को कुमाऊं में
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245