उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर होगा टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में शीघ्र ही 'टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट' की स्थापना की ओर बढ़ रहे हैं जो कि उत्तराखंड राज्य की स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर ह
ोगा।
उन्होंने कहा उनका प्रयास है टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापना के साथ ही तत्काल उपचार के स्तर पर भी कार्य प्रारंभ कर दे।
सांसद बलूनी ने कहा कि टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट एटॉमिक एनर्जी (परमाणु ऊर्जा) मंत्रालय के अधीन आता है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र सिंह से कई चरणों में बैठक की।
उन्हें राज्य के स्वास्थ्य ढांचे और विशेषकर कैंसर उपचार की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। वे।सांसद बलूनी ने कहा कि अब विश्व स्तरीय कैंसर संस्थान कि उत्तराखंड में स्थापना अंतिम चरण में है।
गौरतलब है कि सांसद अनिल बलूनी लंबे समय तक कैंसर से जूझे। स्वस्थ होने के बाद बलूनी ने उत्त्तराखण्ड में कैंसर संस्थान की स्थापना के लिए प्रयास शुरू कुएं। उत्त्तराखण्ड में किस स्थान पर कैंसर इंस्टीट्यट खुलेगा यह अभी तय नहीं हुआ है।
Pls clik
दुराचार में फंसे विधायक राठौर को हाईकोर्ट से राहत नहीं
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245