- नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल का उत्तराखंड दौरा, स्वास्थ्य इकाइयों का किया निरीक्षण.
- आंगनवाड़ी केंद्र, डोईवाला का किया निरीक्षण
- अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से कोई भी वंचित न रहे यह बात स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए कही।
डॉ. पॉल ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, भानियावाला व शेरगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य कर रहे अधिकारी, कर्मचारियों से कहा, कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य उनके क्षेत्र में रहने वाले लोगों की ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, खून की जांच, गूलकोस, यूरिक एसिड, तथा अन्य बीमारियों की जांच व स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना है ताकि समय पर बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज किया जा सके। साथ ही आवश्यक दवा सूची के अनुसार सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई उपलब्ध होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. पॉल द्वारा पाया गया कि पात्र लाभार्थियों की शत् प्रतिशत आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट) नही बन पा रही है, जिसको लेकर डॉ. पॉल द्वारा संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
योग प्रशिक्षण व ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसन की सुविधा के बारे में डॉ. पॉल ने विस्तृत रुप से जानकारी ली । इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जन आरोग्य अभियान के बारे में बताया जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में आम-जनमानस में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
डॉ. पॉल ने सैनिक मोहल्ला आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया गया जहां पर उन्होंने 0-3 वर्ष के बच्चों के होम विजिट पर जोर दिया तथा आंगनवाड़ी द्वारा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान डॉ. आर. राजेश कुमार, प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य विभाग, डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ. मनोज उपरेती, मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून, डॉ. मिथिलेश कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. निधि रावत, ए.सी.एम.ओ., डॉ. के.एस. भंडारी, डॉ. एच.एम. त्रिपाठी, नेहा सिंह, सी.डी.पी.ओ. डोईवाला, रेनु लांबा, लक्ष्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245