स्वामी विवेकानंद निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को 23 जनवरी, सुभाष जयंती पर करेंगे सम्मानित
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड के डेढ़ दर्जन डिग्री काॅलेज में छात्राओं के लिए 50-100 की क्षमता वाले हास्टल बनाए जाएंगे। प्रदेश के जनजाति इलाके के अलावा अन्य जगह छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक त्यूनी, चकराता, जोशीमठ, मुनस्यारी, बड़कोट, चिन्यालीसैंण, उत्तरकाशी, कर्णप्रयाग, द्वाराहाट, खटीमा, टनकपुर, देवीधुरा, लोहाघाट, कोटद्वार, बागेश्वर, गैरसैंण और अगस्त्यमुनि आदि डिग्री काॅलेजों में हास्टल बनाए जाएंगे ।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने नैनीताल से फोन पर बताया कि केंद्र की सहमति के बाद राज्य सरकार इसका प्रस्ताव तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे अन्य जगहों से डिमांड आएगी, वहां भी हास्टल बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में दस डिग्री काॅलेजों में हास्टल बनाए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय को इसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। जल्द ही केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा।
डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के विवि की रैंकिंग सुधारने की दिशा में भी नाथन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक विवि में दो दिन प्रवास कर बैठकों का आयोजन कर विवि की कमियों और उनमें गुणात्मक सुधार की दिशा में विवि प्रशासन से विचार विमर्श कर रहे हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री ने डॉ धन सिंह रावत ने स्वामी विवेकानंद पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि 23 जनवरी को सुभाष जयंती पर पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों का आभार जताया। विजेताओं को एक लाख, 75 व 50 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245