साइबर अपराध- नासमझी में समझदार फंस रहे साइबर ठग्गुओं के जाल में

तीन मामलों में उड़ाए 85 हजार

लग गया फटका 14 हजार का

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। साइबर ठग लगातार लोगों को आसानी से ठगने में कामयाब हो रहे हैं। देहरादून के साइबर पुलिस स्टेशन में कमोबेश हर दिन ठगे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने मंगलवार को तीन मामलों में लगभग 85 हजार ठगे जाने के तीन मामलों की जानकारी दी।

Cyber crime uttarakhand


देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दिए प्रार्थना पत्र में वताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे फोन से सम्पर्क कर  स्वंय को आरबीएल बैंक (Ratnakar Bank) का कर्मचारी बताया। और क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित समस्या के बारे में पूछा तो शिकायतकर्ता ने अपने कार्ड की बिल डेट के सम्बन्धित समस्या बता दी । जिस पर उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उनके बिल डेट बढाने की बात कहते हुये क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली। शिकायतकर्ता ने अपने कार्ड की डिटेल बताते हुये मोबाइल नम्बर पर आये ओटीपी की जानकारी भी कथित बैंक कर्मी को दे दी। इसके बाद अज्ञात ठग ने उनके कार्ड से रुपये 14005/- निकाल लिये गये । साइबर थाने से उप निरीक्षक निर्मल भट्ट की जांच में उक्त नम्बर मध्यप्रदेश का होना पाया गया ।

…इनको भी लगा 38 हजार का चूना

शिमला बाईपास रोड  निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनके द्वारा UPCL में बिल पेमेन्ट किया जा रहा था किन्तु बिल का भुगतान ज्ञात न होने के कारण उनके द्वारा UPCL कस्टमर केयर पर फोन किया गया । बताया गया कि आपने बिल का भुगतान नही किया है , जिसके सम्बन्ध में अपने बैक से जानकारी प्राप्त करें । शिकायतकर्ता ने अपने बैक के कस्टमर केयर का नम्बर गूगल पर सर्च किया तो गूगल पर एक टोल फ्री नम्बर प्राप्त हुआ ।  जिस पर फोन किया तो बताया गया कि आपका भुगतान नही हो पाया है इसके लिये आपको भेजे गये लिंक पर क्लिक करना होगा ।  शिकायतकर्ता ने भुगतान हेतु लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से रुपये 38,358.00 रुपये की धनराशि निकाल ली गयी ।  प्रार्थना पत्र की जांच सब इंस्पेक्टर राजेश ध्यानी ने की। शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि उडीसा के पेटीएम खाते में जानी पायी गयी। मोबाइल धारक ठग का नम्बर भी पश्चिम बंगाल का होना पाया गया ।

इधर बारकोड स्कैन उधर निकले 32 हजार

एमडीडीए कालोनी निवासी व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को बताया कि अज्ञात मोबाइल नम्बर धारक ने अपने आप को उनका परिचित बताकर पैसे डालने के नाम पर बारकोड दिया गया, जिस पर शिकायतकर्ता ने जैसे ही बारकोड को स्कैन किया तो  उनके खाते से 32,500/-रु0 निकाल लिये गये।

  सब इंस्पेक्टर राजेश ध्यानी की जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि नई दिल्ली के पेटीएम खाते में गयी ।  ठगने वाला आसाम व पश्चिम बंगाल का निकला।

किसी भी साइबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *