अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के कुलसचिव सुधीर बुड़कोटी को शासन ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर शासन में उच्च शिक्षा विभाग में अटैच कर दिया है।

प्रमुख सचिव आनन्द बर्द्धन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शासन में संबद्धता की अवधि में बुड़कोटी उच्च शिक्षा विभाग में कोर्ट केसों का संपादन करेंगे तथा उनका वेतन दून विश्वविद्यालय के रिक्त कुलसचिव के पद के सापेक्ष आहरित किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुलपति पीपी ध्यानी ने 10 दिन पूर्व कुलसचिव को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखा था। दोनों के बीच जारी जंग में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को बीच का रास्ता निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इससे जुड़ी खबर,plss clik
श्रीदेव सुमन विवि-वीसी ध्यानी ने कहा कुलसचिव बुढ़ाकोटी को हटाओ. शासन में हड़कंप .मंत्री की साख दांव पर.

