बालकराम ने बागवानी से जोड़ा नाता

हरीश थपलियाल/अविकल उत्त्तराखण्ड

उत्तरकाशी। बुलंद हौसले और कड़ी मेहनत के दम पर चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत गमरी पट्टी के तुल्याड़ा गांव के बालक राम नौटियाल अच्छी कमाई कर रहे हैं। इन दिनों वह क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन कर उभरे हैं। चार साल में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। बालक राम की मेहनत का ही परिणाम है कि वह अपने पैतृक गांव में आम, अनार,आंवला, पुलम,नींबू, नेक्ट्रिन आड़ू कर लाखों रुपये कमा रहे हैं।


प्रगतिशील किसान बालक राम बताते हैं कि उन्हें धान,गेहूं की पारंपरिक खेती से लगातार नुकसान हुआ। इस वजह से उन्होंने बागवानी की ओर रुझान किया। छ: नाली में की कृषि-बागवानी से शुरुआत की। अनार,आंवला के फसलों से अच्छा मुनाफा कमाने के बाद बागवानी का क्षेत्रफल बढ़ाया, हौसला बढ़ा। जिससे बालक राम को हर महीना आय होती है। सालाना की आय 2 से 3 लाख रुपये होती है। इससे युवा किसान बालक राम अब खुश हैं। वह अपने परिवार के साथ बागवानी में प्याज,अदरक,आलू,धनिया,मटर,पालक,हल्दी की खेती में लगे रहते हैं।


नौटियाल ने बताया कि उद्यान विभाग की प्रेरणा से बागवानी के साथ हल्दी व प्याज की खेती भी शुरू की है। इस बार उद्यान विभाग से उन्हें अनुदान पर बीज दिया गया है। उसकी नर्सरी भी उन्होंने तैयार कर ली है। इसके अलावा यह युवा किसान मशरूम का उत्पादन भी करने लगा है जिससे आमदनी भी शुरू हो गई है।

साथ ही साथ एलोवेरा की खेती से भी इस प्रगतिशील किसान को मुनाफा होगा जो अभी तैयार हो रही है। जिसका हाल ही मैं डीएम मयूर दीक्षित ने निरीक्षण किया है और संबंधित अधिकारियों को कृषि योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान बालक राम को क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *