अविकल उत्त्तराखण्ड
जस्टिस आरएस चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने तेलंगाना के मुख्य न्यायाधीश का स्थानांतरण उत्तराखंड हाई कोर्ट कर दिया है। उत्तराखंड (Nainital highcourt )हाईकोर्ट में जस्टिस रवि मालिमथ ऐक्टिंग चीफ जस्टिस हैं।
24 दिसंबर 1959 को जन्मे जस्टिस चौहान ने अमेरिका के आर्काडिया यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। 1983 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। इसके बाद 2005 में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए । 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश बनाए गए। 2018 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के संयुक्त हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति हुई थी । बाद में जस्टिस चौहान तेलंगाना हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाये गए थे।
यह भी पढ़ें plss clik
जस्टिस सुंधाशु धूलिया गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245