समुद्रतल से लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में स्वतन्त्रता दिवस पर झंडारोहण किया गया। 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य चल रहे है। इस बीच कोरोना संकट की वजह से चारधाम यात्रा थमी सी है। धामों के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित है। सिर्फ बाहर से ही दर्शन हो रहे हैं
हालांकि, चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन को लेकर तीर्थ पुरोहित विरोध में हैं। सिर भी मुंडवा रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने सभी देशवासियों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी है। कोरोना के कारण स्थानीय तीर्थ पुरोहित अब सरकार के इस फैसले का भी विरोध कर रहे हैं। बहरहाल, प्रदेश के चारों धाम में झंडारोहण किये जाने की खबर है। केदारनाथ की आस पास की हरी पहाड़ियों में बादलों का डेरा नजर आया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245