रुद्रप्रयाग के सारी गांव में भूस्खलन से मकान व गौशाला जमींदोज

ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पहुंचाया,राहत व बचाव कार्य जारी

गांव में ग्रामीणों की संख्या 117

अविकल उत्त्तराखण्ड

रुद्रप्रयाग। सोमवार की सुबह 8.30 बजे जिले के
सारी गांव के झाली मठ तोक में भूस्खलन होने से अफरा तफरी मच गई। पहाड़ टूटता देख ग्रामीणों के बीच चीख पुकार मच गई।

यह मंजर देख ग्रामीण घर छोड़कर
सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गये ।  घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। तहसील दार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।  प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर जाकर सभी 11 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करा दिया है।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि खतरे की आशंका को देखते हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को स्कूल, पंचायत भवन और रिश्तेदारों के यहां सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

स्थानीय निवासी दमयंती देवी का कहना है कि सुबह से ही भूस्खलन हो रहा।गांव के नन्दलाल, दर्शन लाल, प्रेम लाल, धीरज लाल के साथ 18 परिवार खतरे की जद में आ गये है।

देखें वीडियो- भूस्खलन से मची चीख पुकार

देखें वीडियो- भूस्खलन के बाद की खामोशी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि डीडीआरएफ की टीम  राहत बचाव कार्य में जुटी है। उन्होंने बताया कि 11 मकानों को लगातार खतरा बना है।  कुल 18 परिवार के 117 लोग निवास करते है। गांव में 24 मवेशी भी हैं।

रुद्रप्रयाग जिले के तल्लानागपुर क्षेत्र के सारी गांव में सोमवार सुबह अचानक भूस्खलन शुरू हो गया। इससे एक गौशाला और शौचालय भूस्खलन की चपेट में आ गए।

अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सारी गांव में हुए भूस्खलन से हरिलाल पुत्र रजी लाल, वीरेंद्र पुत्र रजी लाल अनुसूचित वस्ती ग्राम सारी की गौशाला, शौचालय, क्षतिग्रस्त हो गए। गांव के कई मकान में दरारें आ गई है। जमीन धीरे-धीरे खिसक रही है। जबकि मकानों को खाली किया जा रहा है।

मौके पर तहसीलदार, राजस्व उपनिरीक्षक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह विष्ट सहित कई लोग पहुंच गए।

Pls clik

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *