अविकल उत्त्तराखण्ड
ऋषिकेश। ठीक दीवाली के मौके पर पाक की गोलीबारी से बारामूला में तैनात राकेश डोभाल के शहीद होने की खबर से समूचे उत्त्तराखण्ड में शोक व्याप्त है। 38 साल के डोभाल के शहीद होने की खबर शुक्रवार को आयी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी।
बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल बारामूला में तैनात थे। पाकिस्तानी गोलीबारी में डोभाल शहीद हो गए। घर में उनकी पत्नी, 10 साल की बेटी व मां है। सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने शहीद के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। शहीद का अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बारामूला में नियंत्रण रेखा पर तैनात बी.एस.एफ. आर्टिलरी रेजिमेंट के सब-इंस्पेक्टर गंगानगर, ऋषिकेश निवासी राकेश डोभाल की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245