पुलिसकर्मियों के परिजनों के जोरदार दून प्रदर्शन से हड़कंप, देखें वीडियो

प्रदर्शनकारियों पर आलाधिकारियों की चेतावनी व अपील को कोई असर नहीं

अफसरशाही नहीं चलेगी व हमारी मांगे पूरी करो के नारों की गूंज से सरकार में हड़कंप

परिजनों ने कहा किसी भी प्रकार का दबाव सहन नही होगा

4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों का राजधानी में प्रदर्शन

पूर्व में मिशन आक्रोश 1 और 2 के तहत पुलिकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर समर्थन जताया

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। जिसका अनुमान था वह सच निकला। आला अधिकारियों की चेतावनी व अपील के बावजूद पुलिस कर्मियों के परिजनों ने बारिश जे बीच दून के गांधी पार्क के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। हाथ में नारे लिखे पोस्टर पकड़े कई महिलाओं ने नारेबाजी भी की। प्रदर्शन में महिलाओं व बच्चों की भारी मौजूदगी व आक्रोश से सत्ता के गलियारों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रहींहै। राज्य गठन के बाद सम्भवतः पहली बार पुलिसकर्मियों के परिजनों का यह बड़ा प्रदर्शन काफी चिंताजनक व संवेदनशील माना जा रहा है। हालांकि , इससे पहले मिशन आक्रोश 1 और 2 के तहत पुलिकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था।

देखें वीडियो


पुलिस कर्मियों के परिजनों ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की मांग को लेकर सरकार के साथ पत्राचार कर रहे हैं। लेकिन, आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण आज उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा। उन्होंने राज्य सरकार से पुलिस कर्मियों को शीघ्र 4600 ग्रेड पे देने की मांग की।


पुलिस कर्मियों के परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि वह अपनी जायज मांग के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए किसी तरह का दबाव सहन नहीं किया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि बीते दिन तक पुलिस के आला अधिकारी पुलिस और पुलिस परिवारजनों से अपील करते रहे कि 4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिस मुख्यालय लगातार प्रयासरत है और शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। अतः अनुशासित बल होने के नाते संयम बनाये रखें तथा ऐसा कोई कदम न उठाएं जो विभागीय गरिमा के प्रतिकूल हो अथवा विभागीय छवि घूमिल करता हो। लेकिन, अधिकारियों की अपील की बावजूद पुलिस कर्मियों के परिजन आज राजधानी के गांधी पार्क में जुटे।

Pls clik

पुलिसकर्मियों के परिजनों का प्रदर्शन आज, टिकी निगाहें, सरकार में हलचल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *