सचिवालय कर्मियों की हड़ताल पर सरकार सख्त, हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज
मंगलवार को ही मुख्य सचिव एस एस सन्धु ने सख्त कदम उठाने के दिये थे आदेश
गौरतलब है कि विभिन्न विभागों की मांगों पर कैबिनेट में फैसला नही होने पर सचिवालय संघ ने बेमियादी कार्य बहिष्कार कर दिया था।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सचिवालय कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर धामी सरकार एक्शन पर उतर आई है। मंगलवार देर रात पुलिस ने हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ सचिवालय परिसर में बिना अनुमति के एकत्रित होकर सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारियों को जबरन बल पूर्वक बाहर निकालकर उन्हें सरकारी कार्य करने से रोकने, शासकीय कार्यो में व्यवधान उत्पन करने, सचिवालय के कर्मचारियों-अधिकारियों के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करने तथ्रर सचिवालय परिसर में एकत्रित होकर मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में धारा 143/147/186/323/323/353/504/341 में मुकदमा दर्ज किया है।
22 मागों पर सहमति बनने के बावजूद शासनादेश जारी न होने से नाराज सचिवालय संघ ने 24 नवंबर से चरणबद्ध आदोलन शुरू किया था। इसके तहत पहले दो घटे और फिर चार घटे का कार्य बहिष्कार किया गया। सोमवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में सचिवालय कार्मिकों के मसले न आने से आक्रोशित सचिवालय कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया
मंगलवार सुबह सभी हड़ताली कर्मी सचिवालय परिसर स्थित एटीएम चैक पर एकत्र हुए और सचिवालय प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि मागे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
मंगलवार देर रात को थाना कोतवाली नगर देहरादून पुलिस ने हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ सचिवालय परिसर में बिना अनुमति के एकत्रित होकर सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारियों को जबरन बल पूर्वक बाहर निकालकर उन्हें सरकारी कार्य करने से रोकने, शासकीय कार्यो में व्यवधान उत्पन करने, सचिवालय के कर्मचारियों-अधिकारियों के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करने तथ्रर सचिवालय परिसर में एकत्रित होकर मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में धारा 143/147/186/323/323/353/504/341 में मुकदमा दर्ज किया है।
प्रेस नोट कोतवाली नगर देहरादून
आज दिनांक 7/12/21 को सचिवालय परिसर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति के एकत्रित होकर / विधि विरुद्ध जमाव कर सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी एव अधिकारी गणों को जबरन बल पूर्वक बाहर निकल कर उन्हें सरकारी कार्य करने से रोका तथा अन्य शासकीय कार्यो में व्यवधान उत्पन किया तथा कर्मचारियों / अधिकारियों को उनके कार्यालय में प्रवेश को बाधित किया एवं सचिवालय के कर्मचारियों/ अधिकारियों के विरुद्ध आपत्ति जनक शब्दो का प्रयोग किया गया । सचिवालय स्थित एटीएम चौक पर एकत्रित होकर मार्ग भी अवरुद्ध किया गया । इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून पर मु0 अ0 स0 534/2021 धारा 143/ 147/186/323/323/353/504/341 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत। किया गया जिसकी विवेचना जारी है
Pls clik
आदेश-कर्मचारी हड़ताल पर सख्ती काम नहीं तो वेतन नहीं
उत्त्तराखण्ड पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित, देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245