मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तराखंड शहीद स्मारक रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर अर्पित की श्रद्धांजलि
उद्योग धंधों में राज्य आन्दोलकारियों और उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जायेगा रोजगार
राज्य आन्दोलनकारियों की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान का दिया आश्वासन
राज्य आन्दोलनकारियों को सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर राजकीय मेडिकल कालेजों में मिलेगी मुफ्त उपचार की सुविधा
देहरादून/मुजफ्फनगर। उत्त्तराखण्ड आंदोलन के शहीदों को पूरे प्रदेश व मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। देहरादून के कचहरी स्थल पर निर्मित शहीद स्मारक व विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शहीदों को याद किया गया। 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर शहीद हुए आंदोलनकारियों की शहादत को याद किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत आंदोलनकारियों ने एक बार फिर शहीदों के सपने को साकार करने का संकल्प लिया।
अविकल उत्त्तराखण्ड
रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार शहीदों के सपनों और राज्य आन्दोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ायेगी। जनता, सरकार के भाव को समझे। यह बात उन्होंने उत्तराखंड शहीद स्मारक रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों को सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर राजकीय मेडिकल कालेजों में मुफ्त उपचार दिया जाएगा। उद्योग धंधों में राज्य आन्दोलकारियों और उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देंगे। और विभिन्न विभागों में सेवारत राज्य आन्दोलनकारियों को हटाये जाने सम्बंधी मामले में सरकार कोर्ट में ठोस पैरवी करेगी।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान खटीमा, मसूरी एवं मुजफ्फरनगर में लाखों आंदोलनकारियों ने भाग लिया जिसमें से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
सीएम ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 सितम्बर 2021 को घोषणा की थी कि राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू की जायेगी, उसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के रिक्त 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हर जिले में कैंप लगाए जा रहे हैं। इसक अलावा कोरोना से प्रभावित व्यवसायियों और स्वयं सहायता समूहों को क्रमश: 200 और 118 करोड़ के राहत पैकेज घोषित किये गये हैं जिनका पैसा प्रभावितों के खाते में आने लगा है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल करते हुए हमारी सरकार मरीजों को सरकारी अस्पतालों में 207 जांचें मुफ्त में करवाने की सुविधा दे रही है। कोरोना के कारण अनाथ और बेसहारा हुय बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी सरकार उठा रही है।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मुजफ्फरनगर संजीव बालियान, कैबिनेट मंत्री यतीस्वरानंद, भाजपा उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,
मुजफ्फरनगर के विधायक प्रमोद उडवाल, राजेन्द्र अन्थवाल, प. महावीर शर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
आंदोलन के शहीदों के नाम पर ले रही मीडिया हाइप ले रही भाजपा सरकार-उपाध्याय
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर-घटना के बलिदानियों एवम् आन्दोलनकारियों को पूण॔ न्याय दिलाने के लिए हम सभी आखिरी-उम्मीद तक एक साथ कैसे चलें,कैसे लड़े यह संकल्प लिया जाना चाहिए। कुछ लोगों के लिए रामपुर तिराहे का बलिदानी-स्मारक ‘मीडिया-हाइप ‘के लिए है। इस मामले में लगातार कुछ लोग राजनीतिक-कोण तलाशने में अस्त-व्यस्त-मस्त और अब पस्त है।
पूर्व में वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्गज नारायण दत्त तिवारी और अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने बलिदानियों को पूण॔-न्याय दिलाने का दायित्व मुझे सौंपा है। इस दायित्व को पूण॔ निष्ठा एवम् ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आन्दोलनकरियों को न्याय दिलवाया जाएगा।
Pls clik
ब्रेकिंग- आईएएस की जिम्मेदारी में बदलाव
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245