परेड ग्राउंड में आंदोलनकारी युवकों ने किया प्रदर्शन
आमरण अनशनकारी की हालत बिगड़ी ,अस्पताल में भर्ती कराया.
17 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर में होगा प्रदर्शन
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 228 पदों को जुड़वाने की मांग को लेकर तकनीकी छात्रों व बेरोजगार संघ द्वारा बेरोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन से आंदोलित बेरोजगार युवकों की तीखी झड़प भी हुई।
इस बीच,धरना स्थल एकता विहार में 7 दिन से आमरण अनशन पर बैठे अक्षय कुमार की हालत गंभीर होने पर मेडिकल टीम ने उन्हें कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करा दिया ।
इस मेले में सभी बेरोजगार स्टूडेंट्स ने ,टीस्टाल,कड़ी चावल स्टाल , पकोड़ा स्टाल ,जैसे अन्य स्टाल लगा सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की। लेकिन पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से कार्यक्रम में बाधा पड़ी।
इसके बावजूद बेरोजगार यूथ ने 228 सेकंड का मौन व्रत, 228 सेकंड की मानव श्रंखला व नुक्कड़ नाटक हास्य मंचन आदि कार्यक्रम आयोजित किये। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने जल्द ही इन 228 पदों को वर्तमान में गतिमान संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में सम्मिलित करने की मांग भी की ।
छात्रों ने 17 अक्टूबर को छात्र महारैली का निर्णय भी लिया। इसके अलावा सरकार की ओर से 17 तारीख तक इस विषय को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने पर सभी छात्र दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।
आज के प्रदर्शन में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार, मनोज सीरियल , विकास पवार , संजय नेगी , संदीप उनियाल सहित बीफ संख्या में लड़कियों ने हिस्सा लिया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245