1989 बैच के बिहार कैडर के आईएएस हैं सुनील बड़थ्वाल
आईएएस सुनील बड़थ्वाल मूलतः पौड़ी जिले के गंग्वाड़सयुं पट्टी के बलोडी गांव के निवासी हैं।
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। उत्त्तराखण्ड के मूल निवासी आईएएस सुनील बड़थ्वाल को केंद्रीय मंत्रालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। 1989 बैच के बिहार कैडर के आईएएस सुनील बड़थ्वाल को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बड़थ्वाल की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। आईएएस सुनील बड़थ्वाल मूलतः पौड़ी जिले के गंग्वाड़सयुं पट्टी के बलोडी गांव के निवासी हैं।

इसके अलावा नयी नियुक्ति के साथ कई अन्य केंद्रीय सचिवों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है। सचिव अजय भल्ला की ओर से बुधवार को नियुक्ति आदेश किये गए।
मौजूदा समय में आईएएस सुनील बड़थ्वाल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बड़थ्वाल केंद्रीय मंत्रालयों समेत बिहार की विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।



उत्त्तराखण्ड कैडर के युवा आईएएस मंगेश घिल्डियाल को भी केंद्रीय मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी दी गयी है।
Pls clik
ब्रेकिंग- पुलिसकर्मियों को चकमा दे पाक जासूस फरार- गिरफ्तार- हड़कंप


