अविकल उत्त्तराखण्ड

प्रेषक,
अतिमहत्वपूर्ण प्रकरण / विशेष ध्यान अपेक्षित संख्या- 82 / XX (8)/22-04 (विदेशी) /2021
प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में
समस्त जिला मजिस्ट्रेट/ समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उत्तराखण्ड।
गृह अनुभाग-8.
देहरादून:
दिनांक 24 फरवरी, 2022
विषय: उत्तराखण्ड राज्य से यूक्रेन में निवासरत नागरिकों के विवरण के सम्बन्ध में।
महोदय / महोदया,
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्यों, यथा- शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत हैं। वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण, यथा- उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे कि उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
2 अतः उपरोक्त के दृष्टिगत मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि अपने-अपने जनपदों से यूक्रेन गये राज्य के नागरिकों के सम्बन्ध में प्रस्तर – 01 में विहित अपेक्षानुसार सूचना / विवरण प्राप्त किया जाय, इस हेतु समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करते हुये आपातकालीन नम्बर – 112 पर विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु जनसामान्य को संसूचित करते हुये प्राप्त सूचना प्रतिदिन पूर्वान्ह 10:00 बजे तक शासन को ई-मेल आई०डी०-ukhomesection8@gmail.com उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
भवदीय,
(आर०के० सुधांशु) प्रमुख सचिव।

Pls clik
माध्यमिक विद्यालयों की सालाना गृह परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245