शासन ने डीएम से यूक्रेन में उत्त्तराखण्ड के नागरिकों की डिटेल मांगी

अविकल उत्त्तराखण्ड

प्रेषक,

अतिमहत्वपूर्ण प्रकरण / विशेष ध्यान अपेक्षित संख्या- 82 / XX (8)/22-04 (विदेशी) /2021

प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड शासन।

सेवा में

समस्त जिला मजिस्ट्रेट/ समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उत्तराखण्ड।

गृह अनुभाग-8.

देहरादून:

दिनांक 24 फरवरी, 2022

विषय: उत्तराखण्ड राज्य से यूक्रेन में निवासरत नागरिकों के विवरण के सम्बन्ध में।

महोदय / महोदया,

उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्यों, यथा- शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत हैं। वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण, यथा- उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे कि उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

2 अतः उपरोक्त के दृष्टिगत मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि अपने-अपने जनपदों से यूक्रेन गये राज्य के नागरिकों के सम्बन्ध में प्रस्तर – 01 में विहित अपेक्षानुसार सूचना / विवरण प्राप्त किया जाय, इस हेतु समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करते हुये आपातकालीन नम्बर – 112 पर विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु जनसामान्य को संसूचित करते हुये प्राप्त सूचना प्रतिदिन पूर्वान्ह 10:00 बजे तक शासन को ई-मेल आई०डी०-ukhomesection8@gmail.com उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

भवदीय,

(आर०के० सुधांशु) प्रमुख सचिव।

Pls clik

रूस के यूक्रेन पर हमले से उत्त्तराखण्ड के छात्र फंसे, अभिभावक परेशान

माध्यमिक विद्यालयों की सालाना गृह परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *