स्वायत्तशासी संस्थाएं राज्य स्वास्थ्य योजना को गवर्निंग बॉडी से मंजूर कराएं

राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

उत्तराखण्ड सरकार के स्वायत्तशासी संस्था/उपक्रम द्वारा राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना को अंगीकृत करने हेतु गवर्निंग बॉडी, बोर्ड आदि से लेना होगा अनुमोदन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरदाून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणेंद्र चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को

उत्तराखण्ड सरकार के स्वायत्तशासी निकाय, निगमों, प्राधिकरणों, विश्वविद्यालयों तथा अनुदानित संस्थाओं के कार्मिकों/पेंशनर्स हेतु राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने उपस्थित सदस्यों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। स्वायत्तशासी निकाय, निगमों, प्राधिकरणों, विवि तथा अनुदानित संस्थाओं के कार्मिकों/पेंशनर्स हेतु राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन हेतु विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में बताया गया कि उत्तराखण्ड सरकार के स्वायत्तशासी संस्था/उपक्रम द्वारा राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना को अंगीकृत करने हेतु गवर्निंग बॉडी, बोर्ड आदि से प्रस्ताव अनुमोदित कराना होगा। इसके अलावा राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना हेतु उत्तराखण्ड सरकार के स्वायत्तशासी संस्था/उपक्रम के कार्मिकों/पेंशनर की अपेक्षित सूचना राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा निर्मित साफ्टवेयर/पोर्टल में सत्यापन/पुष्टि सहित आहरण वितरण अधिकारी/प्राधिकारी द्वारा अंकित की जायेगी।

उत्तराखण्ड सरकार के स्वायत्तशासी संस्था/उपक्रम के कार्मिकां/पेंशनर्स एवं उनके पात्र आश्रितों के कार्ड जन सुविधा केन्द्रों एवं नामित एजेन्सी के माध्यम से निर्मित किया जाना प्रस्तावित है। उत्तराखण्ड सरकार के स्वायत्तशासी संस्था/उपक्रम के उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा कार्मिकों का अंशदान कटौती वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल में एकमुश्त वार्षिक एवं पेंशनरों के अंशदान की कटौती आजीवन एकमुश्त किये लिये जाने हेतु सुझाव दिये गये। पेशनरों द्वारा योजना में आच्छादन हेतु सहमति का विकल्प उपलब्ध कराया जायेगा। उत्तराखण्ड सरकार के स्वायत्तशासी संस्था/उपक्रम द्वारा साफ्टवेयर/पोर्टल में अन्य विवरण (फोटोग्राफ-अनिवार्य, ब्लड ग्रुप-वैकल्पिक) जोडने आदि सुझाव व्यक्त किये गये। उत्तराखण्ड सरकार के स्वायत्तशासी संस्था/उपक्रम के कार्मिकों/पेंषनरों की सूचना विवरण आधार/पैन लिंक्ड तथा एक्टिव मोबाईल नम्बर सहित साफ्टवेयर/पोर्टल में दर्ज होगा।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा डी0डी0ओ0 कोड आवंटित किये जायेगें, तत्क्रम में स्वायत्तषासी संस्था/उपक्रम द्वारा डी0डी0ओ0 काडे हेतु आवष्यक सूचना सोमवार तक व्हाटसएप ग्रुप में उपलब्ध कराई जायेगी। स्वायत्तशासी संस्था/उपक्रम द्वारा कार्मिकों एवं पेंशनरों के डेटाबेस तैयार करने के उपरान्त कार्ड बनाये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। सूचना के आदान-प्रदान हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा आई0टी0 अनुभाग, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड को व्हाटसएप ग्रुप बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड ने बैठक में प्रस्तावित एवं अनुमोदित समस्त बिन्दुओं पर यथा समय कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी, उरेडा, देहरादून, जी0एम0वी0एन0, देहरादून, आई0एच0एम0, देहारादून, उत्तराखण्ड वन विकास निगम, देहरादून, डी0बी0एस0 पी0जी0 कॉलेज, देहरादून, एम0डी0डी0ए0, देहरादून, एस0जी0आर0आर0 पी0जी0 कॉलेज, देहरादून, एम0पी0एस0सी0, देहरादून, उत्तराखण्ड जल संस्थान, देहरादून, पंचायती राज, देहरादून, उत्तराखण्ड परिवहन निगम मुख्यालय, देहरादून, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून आदि के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Pls clik

शासन ने डीएम से यूक्रेन में उत्त्तराखण्ड के नागरिकों की डिटेल मांगी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *