महिला दिवस पर अफ्रीका के सबसे ऊंचे शिखर पर ग्राफिक एरा का ध्वज
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तराखंड की जाबांज महिला ने अफ्रीकी महाद्वीप के सर्वोच्च शिखर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का ध्वज फहरा दिया। आज उत्तराखंड पुलिस की जवान प्रीति मल्ल ने यह शानदार कामयाबी हासिल करके महिलाओं की शक्ति, लगन और योग्यता का बाखूबी एहसास करा दिया है ।
गर्व से सिर उठाए खड़े अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर विजय पाने की इस कठिन चुनौती पर विजय पाना आसान नहीं था I माइनस 10 डिग्री तापमान और तेज हवाओं के बीच प्रीति मल्ल ने खड़ी चढ़ाई पर चढ़ना शुरु किया था I कल (सात मार्च) रात 12 बजे शुरु हुई इस दुर्गम और खड़ी चढ़ाई के दौरान मौसम के जानलेवा तेवरों के बीच प्रीति ने हिम्मत नहीं हारी ।
महिला दिवस की सुबह आठ बजे प्रीति मल्ल ने अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर (समुद्र तल से 5895 मीटर) किलीमंजारो पर विजय प्राप्त कर ली और ग्राफिक एरा का ध्वज फहरा दिया I उत्तराखंड पुलिस की जवान प्रीति मल्ल ने महिला दिवस पर इस बहुत दुर्गम शिखर पर विजय पाने के बाद कहा कि पूरी दुनिया को महिलाओं के सशक्तीकरण का संदेश देने के लिए उन्होंने इस चुनौती पूर्ण अभियान के लिए यह खास दिन चुना था।
प्रीति ने इस गौरव पूर्ण सफलता के लिए ग्राफिक एरा और खासतौर से डॉ. कमल घनशाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा अभियान में एक बड़ा सहारा बनी। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने पर्वतारोही पुलिस कर्मी प्रीति मल्ल को ग्राफिक एरा का ध्वज सौंपकर कामयाबी की शुभकामनाओं के साथ इस अभियान के लिए रवाना किया था। डॉ कमल घनशाला ने प्रीति मल्ल को इस बड़ी कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा कि प्रीति ने पुलिस के साथ ही ग्राफिक एरा और समूचे महिला वर्ग को गौरवांवित किया है। प्रीति मल्ल का हौसला, लगन और लक्ष्य पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने का ज़ज्बा सबके लिए एक प्रेरणा है ।
Pls clik
Breaking- सूर्या कल्चरल सोसायटी की बेची गयी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर लगी रोक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245