डीजीपी अशोक कुमार ने की गौवंश संरक्षण स्क्वाड की समीक्षा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
आईपीएस अभिनव कुमार ने साल के पहले दिन विधिवत तौर पर अपर पुलिस महानिदेशक की कुर्सी संभाल ली। प्रमोशन होने पर पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार व पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पद के बैच पहनाए गए। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती रही है। प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों में अभिनव कुमार ने अपनी बेहतर कार्य कुशलता का परिचय दिया।
गौवंश संरक्षण स्क्वाड की समीक्षा
अवैध गौवंश व्यापार पर प्रतिबंध लगे
देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से “गौवंश संरक्षण स्क्वाड” के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस बात पर जोर दिया गया कि गौवंश संरक्षण स्क्वाड में गठित टीमों द्वारा प्रत्येक जनपद के वैध एवं अवैध वध-स्थानों की सूची तैयार कर अवैध संचालित हो रहे वध-स्थानों एवं अवैध गौवंश का व्यापार करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
यह सुनिश्चित करें कि स्क्वाड सक्रिय व प्रभावी हों। यही नही, स्क्वाड में अनुभवी, समझदार एवं दक्ष कर्मियों को ही नियुक्त किया जाय। दोनों परिक्षेत्र प्रभारियों को स्क्वाड के कार्यों की मासिक समीक्षा करने के लिए भी कहा गया।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 2017 को प्रदेश के दोनों परिक्षेत्रों में गौवंश संरक्षण स्क्वाड का गठन किया गया है। गौवंश संरक्षण स्क्वाड द्वारा अब तक कुमायूं परिक्षेत्र में कुल 88 पंजीकृत अभियोगों में 176 अभियुक्तों को एवं गढ़वाल परिक्षेत्र में कुल 83 पंजीकृत अभियोगों में 101 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इस अवसर पर एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था मौजूद थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245