दूसरी पार्टी के ईमानदार नेताओं को खुला न्योता। आप में शामिल हों। उत्तराखण्ड की राजनीति करवट ले रही है
सीएम के चेहरे की जल्द घोषणा करूंगा
केजरीवाल ने दून में की बड़ी घोषणा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देेहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराखंड के दौरे में राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। होटल साॅलिटियर में अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में केजरीवाल ने बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी दी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही उत्तराखंड में हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे। उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे और किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में भाजपा व कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भ्र्ष्टाचार रोक के पैसा बचाएंगे। सीएम का चेहरा घोषित करूंगा। जल्द उत्त्तराखण्ड आकर सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।
आप पार्टी फीस वापस करवाएगी
एक्स्ट्रा टैक्स नही लेंगे। बिजली फ्री, स्कूल, अस्पताल देंगे।
बिजली माफी में 1200 करोड़ का खर्चा आएगा। उत्त्तराखण्ड का 50 हजार करोड़ है।
गवर्नेंस के दो मॉडल है। एक मॉडल bjp कांग्रेस का है जहां भ्र्ष्टाचार है दूसरा आप पार्टी का।
दिल्ली सरकार घाटे में थी। आज नफे में है CAG की रिपोर्ट कह रही है। जनता के चंदे से पार्टी चलेगी।
इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया। करीब पौने 11 बजे केजरीवाल का काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया।एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ मौजूद थी, जो केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी कर रही थी।
बीते साल केजरीवाल उत्त्तराखण्ड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। पूर्व सीएम बीसी खंडूडी के कार्यकाल में लोकायुक्त के गठन के मुद्दे पर केजरीवाल देहरादून आये थे।
Pls clik
Covid कर्फ्यू बढ़ेगा, पर्यटन स्थलों पर होगी सख्ती, DM के आदेश जारी
बीना की सुनी नहीं और आईएएस जावलकर को मिल गयी राहत,हाईकोर्ट में दस्तक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245