लालकुआं सीट- बागी मोहन बिष्ट के नाम पर ‘लाल’ हुए कोर कमेटी मेंबर

दो दिन पूर्व मोहन बिष्ट को भाजपा में शामिल करा पैनल में शामिल करने के सवाल ओर कुछ सदस्यों ने किया विरोध

शनिवार की भाजपा कोर कमेटी की बैठक में पैनल फाइनल

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून/हल्द्वानी। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय किये गए उम्मीदवारों के पैनल पर अब दिल्ली में मंथन के बाद टिकट फाइनल किये जायेंगे। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक व महामंत्री अजेय हिस्सा लेंगे।

चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सीएम धामी व मदन कौशिक से मिलते मोहन बिष्ट

इस बीच, शनिवार को हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लालकुंआ सीट के पैनल पर सदस्यों में मतभेद की खबर सामने आई। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा से निष्कासित मोहन बिष्ट को दो दिन पहले ही पार्टी में फिर से शामिल किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट का नाम लालकुआं सीट के पैनल में जोड़ने का कोर कमेटी के कुछ सदस्यों ने घोर विरोध किया।

इनमें सतपाल महाराज , तीर्थ सिंह रावत समेत कोर कमेटी के कुछ अन्य सदस्य भी शामिल थे। चूंकि, बागी मोहन बिष्ट की दो दिन पहले ही भाजपा में वापसी हुई लिहाजा जिला स्तर से आये उम्मीदवारों के पैनल में मोहन बिष्ट का नाम नहीं था। कोर कमेटी की बैठक में इसी मुद्दे को लेकर विरोध किया गया।

भाजपा कोर कमेटी की शनिवार को हुई बैठक में उम्मीदवारों के पैनल को फाइनल टच दिया गया

सूत्रों के मुताबिक पार्टी का एक हिस्सा मोहन बिष्ट को लालकुआं सीट से चुनाव लड़ाना चाहता है। इसीलिए सोची समझी रणनीति के तहत दो दिन पहले ही मोहन बिष्ट को भाजपा मुख्यालय में शामिल कराया गया।

इधर, बागी मोहन बिष्ट की वापसी को लेकर विधायक नवीन दुम्का समर्थकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस सीट के अन्य दावेदारों ने भी देहरादून से लेकर दिल्ली तक विरोध की आवाज पहुंचा दी है। लालकुआं सीट से विधायक नवीन दुम्का व हेमंत द्विवेदी के नाम पर मंथन चल रहा है।

गौरतलब है कि भाजपा ने पंचायत चुनाव में मोहन बिष्ट को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी इंदर सिंह बिष्ट के खिलाफ चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। पंचायत चुनाव में मोहन बिष्ट विजयी रहे थे। इंदर सिंह बिष्ट व मोहन सिंह भाई हैं।

मोहन बिष्ट की घर वापसी के मौके पर सांसद नरेश बंसल व अन्य पार्टी नेता

इस बीच, अचानक बागी मोहन बिष्ट को भाजपा ने बिना शर्त पार्टी में शामिल करा टिकट की दौड़ में शामिल करवा दिया। नतीजतन, लालकुआं के निष्ठावान भाजपाइयों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

Pls clik

धर्म संसद हेट स्पीच- अब यति नरसिंहानन्द भी अरेस्ट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *