अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून । हाल ही में भाजपा छोड़ वापस कांग्रेस में लौटे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस ने सीएम आवास कूच कर विरोध जताया। और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
शनिवार को कुलविंदर सिंह किंदा के जानलेवा हमले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ,सहप्रभारी दीपिका पांडेय ,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत, काजी निजामुददीन, आर्येन्द्र शर्मा, राजकुमार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
जहां हाथीबडकला में चौकी के पास पुलिस ने बैरिकेड लगा कर रोका तो सभी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता वही पर धरने में बैठ गए ।वही प्रातःआज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी समेत पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के आवास बाजपुर पहुंचे और उनसे मुलाकात की इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले की जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जाय वह कम होगी।
हरीश रावत ने कहा की पूरी कांग्रेस पार्टी और उत्तराखंड की जनता यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के साथ मजबूती से खड़ी है, और पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।वही यशपाल आर्य और संजीव आर्य की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर डीजीपी अशोक कुमार से भी बात की गई है।और तत्काल दोनों को सुरक्षा व्यवस्था देने को कहा गया है, उन्होंने कहा कि यह हमला एक सुनियोजित साजिश के तहत हुआ है, जिसके पीछे सरकार में बैठे कुछ बड़े लोगों का हाथ है जिनके इशारे पर हिस्ट्रीशीटर कुलविंदर किंदा ने हमला किया है।
यदि आज शाम तक राज्य सरकार ने इस पर कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया तो वो खुद उपवास पर बैठ जाएंगे, वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जिस तरीके से योजना बनाकर यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर जानलेवा हमला किया गया है,वह लोकतंत्र विरोधी है।
Pls clik
डबल इंजन की सरकार उत्त्तराखण्ड में विकास की गंगा बहा रही-मोदी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245