सीएम के राजभवन जाने की अटकलें गर्म। देर रात हो सकता है इस्तीफा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। तमाम कयासों को धता बताते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज अपने पद से इस्तीफे की घोषणा नहीं की। मीडिया सेंटर में आहूत प्रेस वार्ता में उन्होंने आने कार्यकाल में किये गए कार्यों को गिनाया।
प्रेस वार्ता में उन्होने कहा कि कोविड में राहत के लिए कदम उठाए। सब्सिडी, सहयोग राशि व अवस्थापना सुविधा दी गयी। कई विभागों में 2 हजार करोड़ की सहायता दी। बड़ी संख्या में हर विभाग में नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से राज्य की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा। बेरोजगार युवाओं को 22340 पद सृजन की कोशिश की। उन्होंने विभागवार पद सृजन के आंकड़े भी पेश किए। कोरोना में टैक्स माफ किया। टेबलेट व कक्षा 12 तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी गयी।
इस दौरान उनके साथ शासकीय प्रवक्ता सूबोध उनियाल भी मौजूद थे। उम्मीद यह जतायी जा रही थी कि सीएम स्वंय इस्तीफे की घोषणा करेंगे। अब सूत्रों का कहना है कि सीएम आज रात या कल सुबह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
उधर, भाजपा विधानमंडल की बैठक शनिवार को 3 बजे बुलायी गयी है। केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर देहरादून पहुंचेंगे।
दिल्ली में नड्डा व शाह से मुलाकात के बाद सांय 7 बजे सीएम दिल्ली से देहरादून की ओर रवाना हुए। उनके साथ प्रमुख सलाहकार शत्रुघ्न सिंह व आईएफएस पराग धकाते भी दिल्ली प्रवास में साथ रहे। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम तीरथ रावत बड़े नेताओं दे मुलाकात के बाद अधिकतर समय कावेरी स्थित सांसद आवास में ही रहे।
Pls clik-कब देंगे इस्तीफा,पढिये
सीएम तीरथ रात 11 बजे राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा, नया मुख्यमंत्री मिलेगा
सेक्स स्कैंडल- कोर्ट के आदेश पर भाजपा विधायक पर दुराचार का मुकदमा दर्ज
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245