राजनीति- भाजपा ने ऋषिकेश मेयर को भेजा कारण बताओ नोटिस, उबाल

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी ने ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार की ओर से जारी पत्र में पार्षदों व मंडल अध्यक्ष के साथ समन्वय में कमी व पार्टी के आंतरिक मामलों को मीडिया में प्रसारित करने का आरोप लगाया है। 31 अगस्त के लिखे नोटिस में सात दिन के अंदर लिखित उत्तर नहीं मिलने पर एक्शन लेने की बात कही गयी है।

पत्र की मूल भाषा

प्रापक श्रीमती अनिता मंमगाई, मेयर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा चन्द्रबदनी डेन्टल क्लीनिक, पुष्कर मन्दिर मार्ग, ऋषिकेश

माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि आपके और नगर निगम ऋषिकेश के पार्षदों के मध्य विवाद चल रहा है साथ ही साथ मण्डल की टीम अध्यक्ष के साथ समन्वय नहीं है। पार्टी के उक्त सभी आन्तरिक मामलों का आपके द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है तथा भारतीय जनता पार्टी की शाख को क्षति पहुंची है। पार्टी में रहते हुए किसी भी घटना को समाचार पत्र या अन्य प्रचार माध्यमों से प्रसारित करना भारतीय जनता पार्टी की धारा 25 (घ) के अन्तर्गत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

अतः इस सम्बन्ध में आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्दर लिखित उत्तर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी / अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें यदि उपरोक्त अवधि में आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ तो यह माना जायेगा कि आपको इस विषय में कुछ नहीं कहना है और उक्त दशा में आप पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Pls clik

अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी में मिलेगा आरक्षण,अधिसूचना जारी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *