गैरसैंण -भराड़ीसैंण में जनरल बिपिन रावत, जोशी व गढ़वाली के नाम पर कांग्रेस का नया फार्मूला
खनन, महंगाई, बेरोजगारी व भ्र्ष्टाचार पर कांग्रेस का 18 से आंदोलन
टेबलेट व चिकित्सा उपकरण खरीद पर अधिकारियों को चेतावनी
राहुल की 16 दिसंबर दून रैली 1971 के वीर सैनिकों को समर्पित
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। खनन,महंगाई,बेरोजगारी व भ्र्ष्टाचार पर 18 दिसंबर से आंदोलन का प्रदेशव्यापी बिगुल फूंकने का ऐलान करते हुए कांग्रेस ने गैरसैंण में जनरल बिपिन रावत, जनरल बिपिन चंद्र जोशी व वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की यादों को चिर स्थायी बनाने के लिए एक नयी योजना पेश की है।
रविवार को यहां आहूत संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सीएम हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि गैरसैंण विधानभवन का नाम स्वर्गीय चीफ आफ द आर्मी स्टाफ बिपिन रावत के नाम पर रखना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रावत ने कहा कि गैरसैंण विधानभवन के आवासीय परिसर का नाम पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन चन्द्र जोशी के नाम पर रखा जाय। इसके अलावा गैरसैंण-भराड़ीसैंण टाउनशिप का नाम वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के नाम पर रखा जाय।
प्रेस वार्ता में गणेश गोदियाल ने यह भी जोड़ा कि सैन्यधाम की स्थापना जनरल बिपिन रावत के गांव में की जाय। उन्होंने कहा कि देहरादून में सैन्य धाम की स्थापना में रास्ते की अड़चन आ रही है।
विधानसभा सत्र की समाप्ति के अगले दिन बुलाई गई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी अवश्य खली। प्रीतम सिंह सत्र के अंदर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार पर हुए हमले को विस्तार से मीडिया के सामने बखूबी रख सकते थे। लेकिन यह कमी भी स्वंय हरीश रावत ने पूरी कर दी।
द्वय नेताओं ने विशेषाधिकार के मुद्दे पर नाम न लेते हुए (भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, राजेश शुक्ला व देशराज कर्णवाल) सदन में किये गए विरोध का जिक्र किया। यह भी कहा कि जब अधिकारियों से भ्र्ष्टाचार करवाया जाएगा तो वे क्यों विधायकों की सुनेंगे।
अवैध खनन पर भाजपा सरकार को घेरा
अवैध खनन पर पत्र लिखने पर पीआरओ को हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने कहा कि सीएम बताएं कि उन्होंने खनन वाहनों के चालान रोकने के मौखिक आदेश किये थे या नहीं। गौरतलब है कि बागेश्वर के यह वाहन खड़िया खनन से जुड़े हैं। गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार आकंठ भ्र्ष्टाचार में डूबी हुई है। सीएम को इस्तीफा देना चाहिए।
टेबलेट खरीद में करोड़ों का घोटाला
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चिकित्सा विभाग में उपकरण खरीद व टेबलेट खरीद पर भारी गोलमाल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टेबलेट महंगे दामों पर खरीदे जा रहे हैं। इस मामले से जुड़े तथ्य उनके पास आ चुके हैं। इस मामले में तीन अधिकारियों को चेतावनी भी दी। लेकिन नाम का खुलासा नहीं किया। यह कहकर पल्ला झाड़ा कि सभी को उनके नाम का पता है।
इससे पूर्व उप नेता करण माहरा ने भी विधानसभा सत्र में टेबलेट खरीद में 130 करोड़ का आरोप लगाया। माहरा ने कहा कि इस मामले में एक दलाल सक्रिय भूमिका निभा रहा है जो बड़े लोगों का करीबी है।
खनन पर मंत्री हरक सिंह रावत के प्रहार के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में हरीश रावत ने इशारों में कहा कि 2012 की कांग्रेस सरकार के पार्ट वन में सबसे ज्यादा खनन पट्टे दिए गए। जब वे सीएम बने तब पट्टे नही दिए गए।
राहुल की 16 दिसंबर दून रैली 1971 के वीर सैनिकों को समर्पित
राहुल गांधी की 16 दिसंबर की दून रैली को 1971 के भारत पाक युद्ध के वीर सैनिकों को समर्पित करार दिया। उन्होंने कहा कि इसी दिन विश्व की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। हरीश रावत ने कहा कि राहुल की रैली मोदी की रैली से कहीं अधिक दमदार होगी। राज्य की जनता रैली का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
Pls clik
जोर आजमाइश में बीता उत्त्तराखण्ड विधानसभा का आखिरी सत्र
IMA परेड- जनरल बिपिन रावत ने आईएमए का गौरव बढ़ाया -राष्ट्रपति
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245