IMA परेड- जनरल बिपिन रावत ने आईएमए का गौरव बढ़ाया -राष्ट्रपति

319 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बने

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अंतिम पग भरते ही आज 319 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही मित्र देशों के 68 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी ली। पासिंग आउट परेड में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा कि हम ऐसे वक्त यहां एकत्र हुए हैं जब देश जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन से सदमे में है। जनरल रावत की मृत्यु ने एक शून्यता पैदा की है, जिसे भरा नहीं जा सकता। उत्तराखंड उनका घर था और उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें उनके असाधारण कौशल के लिए स्वार्ड आफ आनर से भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने कहा कि जनरल रावत ने आईएमए का गौरव बढ़ाया है, जो एक प्रेरक संस्था है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वीरता और ज्ञान को समाहित कर जेंटलमैन कैडेट्स अकादमी की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएंगे।


उन्होंने आईएमए में प्रशिक्षण पूरा करने पर कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि सैनिक के रूप में उनकी सेवा और समर्पण, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत की ताकत में इजाफा करेगा। उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर अकादमी से पासआउट कई शानदार अधिकारियों में एक, जनरल बिपिन रावत द्वारा प्राप्त प्रतिष्ठा को याद करना चाहिए। जो अपनी कड़ी मेहनत से भविष्य की पीढ़ी के लिए सैन्य आचरण के रोल माडल के रूप में उभरे। राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि हमारा झंडा हमेशा ऊंचा लहराएगा, क्योंकि आईएमए से पास आउट हो रहे बहादुर कैडेट इसके सम्मान की रक्षा और रक्षा करेंगे।

अनमोल गुरुंग को स्वर्ण पदक

एसीए अनमोल गुरुंग को ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान पर रहने पर स्वर्ण पदक, दूसरे स्थान पर रहे बीओ तुषार सपरा को रजत पदक, और तीसरे स्थान पर रहे बीसीए आयुष रंजन को कांस्य पदक प्रदान किया गया।

यूपी के बाद उत्तराखंड के सर्वाधिक कैडेट भारतीय सेना में शामिल

उत्तर प्रदेश 45, उत्तराखंड 43, हरियाणा 34, राजस्थान 23, बिहार 26, पंजाब 22, मध्य प्रदेश 20, महाराष्ट्र 20, हिमाचल 13, जम्मू कश्मीर 11, दिल्ली 11, तमिलनाडू् 07, कर्नाटक 06, आंध्र प्रदेश 05, चंडीगढ़ 05, केरला 05, झारखंड 04, वेस्ट बंगाल 03, तेलंगाना 03, असम 02, छत्तीसगढ़ 02, गुजरात 02, मणिपुर 02, मिजोरम 02, ओडिशा 02, नेपाल मूल (भारतीय सेना) 01। इसके अलावा मित्र देशों के 68 विदेशी कैडेट भी पासआउट होंगे।

दोस्तों इस तस्वीर में दिख रहे दोनों यंग ऑफिसर जो कि आज इंडियन मिलट्री अकैडमी से पास आउट हुए, कुमाऊं स्काउट्स के सूबेदार मनोहर सिंह साहब के सुपुत्र हैं।
यह अपने आप में विलक्षण उपलब्धि है कि दोनों भाइयों ने एक ही दिन नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश लिया और आज एक ही कोर्स से एक ही दिन में दो सगे भाई एक साथ भारतीय सेना में अधिकारी बनकर अपने मां-बाप विशेषकर एक जवान के रूप में भर्ती होने के बाद जिनके पिता आज कुमाऊं रेजिमेंट की एक बटालियन कुमाऊं स्काउट्स में सूबेदार के पद पर हैं, को गौरवान्वित होने का शुभ अवसर का दिन है और हम सबके बीच में एक उदाहरण है।
ईश्वर इन दोनों अधिकारियों को दिन दूनी, रात चौगुनी उन्नति प्रदान करें और साथ ही इनके माता-पिता को उनकी परवरिश के लिए बहुत-बहुत नमन है।

Pls clik more news

जोर आजमाइश में बीता उत्त्तराखण्ड विधानसभा का आखिरी सत्र

…जब जलोटा ने उदित को कहा, एक दिन बुलंदियां छुओगे

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *