विधानसभावार प्रवास कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, प्रकाश रावत व प्रदीप बिष्ट हुए संक्रमित
अविकल उत्तराखण्ड ब्यूरो
देहरादून।
देर आए दुरुस्त आए…पूरे जुलाई भर विधानसभा वार प्रवास में जुटे रहे भाजपा संगठन को अब कोरोना संकट की खतरनाक तस्वीर डराने लगी है।
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रक्षा बंधन के बाद होने वाले जनसंपर्क अभियान स्थगित कर दिए हैं।
भगत का कहना है कि अब कोई भी बड़ा कार्यक्रम वर्चुअल व वेबिनार की शक्ल में होगा। गौरतलब है कि भाजपा ने 10 जुलाई से विधानसभा वार प्रवास शुरू किया था। पूरे 70 विधानसभाओं में लगभग 80 प्रतिशत में कार्यक्रम हो चुके थे।
इस बीच नैनीताल जिले के भाजपा नेता प्रकाश रावत व प्रदीप बिष्ट कोरोना संक्रमित हो गए। इसी दौरान कोरोना संकट में भाजपा के पूर्व विधायक व महामंत्री कुलदीप कुमार कुमायूं के दौरे पर थे।
नेताओं के कोरोना संक्रमित होने से घबराई भाजपा ने 19 जुलाई के करीब शेष विधानसभावार होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए।
उधर, भाजपा नेता कुलदीप कुमार विकासनगर लौटे। टेस्ट हुआ तो वे भी कोरोना पॉजिटिव निकले। यही नहीं उनके पुत्र व पीआरओ भी पॉजिटिव पाए गए। इन भाजपा नेताओं के सम्पर्क में और भी बहुत लोग आए होंगे।
पार्टी के अंदर यह चर्चा भी जोरों पर है कि इस कोरोना संकट में विधानसभावार कार्यक्रम रखने की जरूरत क्या थी।
इधर, बुधवार को जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कोरोना के खिलाफ संघर्ष में संगठन पूरी तरह सरकार के साथ हैं।
ये अलग बात है कि भाजपा संगठन ने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। हालांकि, सरकार के स्तर पर चारधाम यात्रा सभी देशवासियों के लिए खोल दी गयी है। कोरोना के चढ़ते ग्राफ व पार्टी नेताओं के संक्रमित होने के बाद ही संगठन को अपने पैर वापस खींचने पड़े। लेकिन अभी चारधाम के मोर्चे पर सरकार की कोरोना से बचाव की परीक्षा होनी बाकी है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245
एक बांग्ला कहावत का हिंदी रूपांतण- ठोकर लगने से ही बुद्धि आती हैं।
खैर देर आए दुरुस्त आए। प्रभु इन्हें सद बुद्धि दे।