राजनीति- कहीं खुशी तो कहीं गम

भाजपा खेमे में जश्न का संगीत , कांग्रेस में हार का स्यापा

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ अविनाश पांडे व प्रभारी देवेंद्र यादव ने की हार की समीक्षा

सीएम धामी ने शहीदों को किया नमन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। भाजपा खेमे में जश्न और कांग्रेस खेमे में हार की पीड़ा और स्यापा। सोमवार को भाजपा में नया मुख्यमंत्री चुनते ही नगाड़े बजने लगे। और कांग्रेस मुख्यालय में हार का पोस्टमार्टम शुरू हो गया। भाजपा में पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंप केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व मीनाक्षी लेखी दिल्ली लौट गए। लेकिन कांग्रेस की हार के कारण तलाशने दिल्ली से दून आये स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ अविनाश पांडे व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव मंगलवार को भी पार्टी प्रत्यशियों से हार की वजह पूछते रहे।

कांग्रेस भवन में पार्टी नेता

कांग्रेस के जीते व हारे प्रत्यशियों ने हार के लिए एक दूसरे पर जमकर प्रहार किए। हरीश खेमे से जुड़े पूर्व विधानसभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल तो प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर ही प्रहार कर गए। नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत समेत कई अन्य प्रत्याशी मुख्य तौर पर हरीश रावत के चुनाव के समय उठाये गए पार्टी के अंदरूनी मुद्दों को हार की मुख्य वजह बताने से नहीं चूके।

इसके अलावा डॉ अविनाश पांडे व देवेंद्र यादव ने संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बाबत मंथन किया। मीडिया से बातचीत में डॉ पांडेय ने कहा भी कि अगले पांच साल में कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगा।

कांग्रेस की दो दिन तक चली समीक्षा बैठक में चुनाव में कांग्रेस की कमियों को दूर करने की भी रणनीति बनी। उधर, मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पर नमन कर दिनचर्या की शुरुआत की। भाजपा व सरकारी अमला 23 मार्च के शपथ ग्रहण की तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटा रहा।

धामी कैबिनेटन के संभावित सदस्यों को लेकर भी कई नाम हवा में तैरते रहे। पुरानी कैबिनेट के कुछ सदस्यों को इस बार चलता करने की भी बात हो रही है। कुछ नए नाम कैबिनेट के हिस्सा बनेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह,जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता व प्रदेश भर से आये कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बूथवार की दोपहर होने वाले शपथ कार्यक्रम की तैयारियों के लिए डीएम डॉ आर राजेश कुमार व एसएसपी जनमेजय खंडूडी परेड ग्राउंड में जमे दिखे।

परेड ग्राउंड में डीएम आर राजेश कुमार

शपथ ग्रहण में मंडल और शक्ति केंद्र तक कार्यकर्ताओ निमंत्रण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि समारोह मे प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। इसमें मंडल स्तर से लेकर शक्ति केंद्र के कर्यकर्ताओ को आमंत्रण भेजा गया है। जिलाध्यक्षों को आने वाले कार्यकर्ताओ की सूची देने को कहा गया है। शपथ ग्रहण में आने से पहले कार्यकर्ता शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यकर्ता मंदिरो मे लोककल्याण के लिए पूजन के भी कार्यक्रम तय किए गए हैं। प्रमुख समाज सेवी,साहित्यकार, लेखक,प्रबुद्ध वर्ग, धार्मिक मठ मंदिरो के साधु शपथ ग्रहण में शरीक हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। विस्तारक और प्रवासी कार्यकर्ता को शपथ ग्रहण समारोह मे शरीक होने की सुचना प्रदेश स्तर से दी जाएगी। जिलों में शपथ ग्रहण से सम्वन्धित सूचना जिलाध्यक्षों से ली जा सकेगी।

Pls clik

‘हारी’ बाजी पलट बड़े बाजीगर बन कर उभरे पुष्कर सिंह धामी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *