कांग्रेस नेताओं की राहुल के साथ 12 बजे शुरू होगी बैठक
हरीश व प्रीतम गुट दिल्ली में मौजूद,तनाव कायम
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद मचे सियासी बवंडर को लेकर आज शुक्रवार को 12 बजे से दिल्ली में मंथन शुरू होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7-8 नेताओं से इस मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करेंगे। इस समय हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत समेत अन्य नेता दिल्ली में मौजूद हैं।
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इस मसले पर हरीश रावत से अलग से भी बात करेंगे। चुनाव प्रचार में जुटी कांग्रेस के लिए हरीश रावत के नाराजगी भरे ट्वीट व समर्थकों द्वारा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत दूसरे गुट के नेताओं पर किये जा रहे प्रहार के बाद स्थिति काफी उलझ गयी है।
हरीश व प्रीतम गुट पूरी तैयारी के साथ केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी बात रखेंगे। हरीश रावत चुनाव में सीएम फेस घोषित किये जाने को लेकर शुरू से ही दबाव बनाए हुए हैं। इसके अलावा टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रचार में प्रदेश संगठन को फ्री हैंड देने की भी वकालत कर रहे हैं।
इस बीच, हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी को लेकर प्रीतम गुट की सक्रियता से भी हरीश समर्थक नाराजगी जता रहे थे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के एक गुट ने हरक सिंह रावत की वापसी की पटकथा लिखने के साथ उनके परिजनों की टिकट डील पर भी हामी भर दी थी।
पूर्व सीएम 2016 में बगावत करने वाले अधिकांश कांग्रेसियों की वापसी के जबर्दस्त विरोध में हैं। त्रिवेंद्र राज में हरक सिंह के विभाग से जुड़े प्रकरण भी सुर्खियों में रहे थे। अब भाजपा मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि हरीश रावत दबाव की राजनीति कर रहे हैं।
इधर, हरीश रावत कुछ मुद्दों को लेकर लगातार सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। उनके ताजे ट्वीट बम से कांग्रेस की फूट को लेकर पार्टी में गुटीय जंग काफी तेज हो गयी है। इस जंग में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ कई साल पहले हुए धरना प्रदर्शन की फोटो भी वॉयरल की जा रही है। यही नहीं, सांसद प्रदीप टम्टा, कुंजवाल, हरीश धामी व सुरेंद्र कुमार ने भी नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है।
फिलहाल, शुक्रवार की दिल्ली में राहुल गांधी के साथ हो रही महापंचायत के फार्मूले पर सभी की नजरें टिकी है।
Pls clik
सात आईएएस 8700 ग्रेड पे में प्रोन्नत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245