प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी। ब्लाक स्तर तक निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून- तिरंगा यात्रा को लेकर को लेकर कांग्रेस व भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के जवाब में कांग्रेस ने अगस्त क्रांति के दिन पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम तय कर दिया है।
नौ अगस्त, मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व मंत्री, विधायक समेत पार्टी के नेता भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकालेंगे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा के आव्हान पर समस्त जिला एवं विधानसभा क्षेत्रों में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी।
जोशी ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष करण मेहरा के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग मैं पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
करण मेहरा और विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी जनपद चमोली में गोचर के कमेडा से कर्णप्रयाग तक पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण से यात्रा का शुभारंभ करेंगे । महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य स्वराज आश्रम से यात्रा का शुभारंभ करेंगे और लगभग 20 किलोमीटर यात्रा तय करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र धारचूला के तहसील प्रांगण से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा एवं धारचूला के विधायक हरीश धामी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में तिरंगा यात्रा के संयोजक श्री गोविंद सिंह कुंजवाल स्वतंत्रता सेनानियों की तपोभूमि सालम से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
जोशी ने बताया कि पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं विधायक प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा, पूर्व मंत्री नव प्रभात विकास नगर के तिलक होल से यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव काजी निजामुद्दीन हरिद्वार में एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
जिला मुख्यालयो मैं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक एवं 2022 में प्रत्याशी रहे नेतागण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे।
मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि तिरंगा यात्रा सभी जनपद , विधानसभा वह ब्लॉक स्तर पर जोश खरोश के साथ आरंभ की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस से संबंधित नेता गणों एवं कार्यकर्ताओ का आह्वान करते हुए कहा कि इस पुनीत अवसर पर सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हमारे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें।
Pls clik
पशुपालकों की आय वृद्धि व रोजगार के साधन बढ़ाने पर फोकस किया जाय
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245