पशुपालकों की आय वृद्धि व रोजगार के साधन बढ़ाने पर फोकस किया जाय

सचिवालय में आहूत बैठक में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों व पशुपालकों के लिए सुझाव

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढवाली सभागार में पशुपालकों की आय वृद्धि एवं रोजगार सृजन पर मंथन किया गया। मंथन शिविर में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये केंद्र सरकार व जिले के अधिकारियों के अलावा पशुपालकों ने अपने अपने सुझाव दिए।


चिंतन शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारी भी ऑन लाइन माध्यम से जुड़े। चिंतन शिविर में मंत्री द्वारा सभी विभागों वर्ष 2025 से पूर्व अपने विभागों की कार्ययोजना के माध्यम से पशुपालकों के लिए ऐसी योजना बनाने का आह्वान किया, जिसके माध्यम में रोजगार के नए अवसर सृजित हों ।


चिंतन शिविर में मंत्री द्वारा पूरे प्रदेश से आए प्रगतिशील पशुपालकों से सीधा संवाद किया गया तथा दुग्ध एवं डेरी द्वारा लम्बित भुगतान समस्या का मौके पर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। मंत्री द्वारा सभी विभागों को रोजगार सजन पलायन को रोकने एवं पशुपालकों की समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिये गये।


सचिव, पशुपालन डॉ० बी०वी०आर० सी० पुरुषोत्तम ने वर्तमान में चलायी जा रही योजनाओं एवं भारत सरकार से सहायतित योजनाओं का क्रियान्वित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये।
डॉ0 अजयपाल असवाल पशुचिकित्सा अधिकारी, कालसी फार्म ने अपने प्रस्तुतिकरण में देशी एवं विदेशी उन्नत नस्ल की भ्रूण प्रत्यारोपण के द्वारा बछिया पैदा करने तथा उन्नत नस्ल के सेक्स साटेड सीमेन के द्वारा लाभान्वित करने के साथ-साथ चारागाह एवं चारा की कमी को दूर करने के उपाय एवं कार्ययोजना प्रस्तुत की।
डॉ० राकेश सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक, पशुपालन द्वारा नये एवं पुराने पशुपालन उद्यमियों के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध योजना से लाभ लेते हुए नये पशुपालन उद्यम लगाने के लिए सुझाव दिये।


श्री मुकेश बोरा अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सहकारी डेयरी फैडरेशन लि0 ने डेरी कॉपरेटिव द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं किसानों की समस्याओं को दूर करने के सुझाव एवं योजनाओं में पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों के लिए योजनाएं बनाने के सुझाव दिये।
डा० अविनाश आनन्द, अपर निदेशक, मुख्य अधिशासी अधिकारी, उत्तराखण्ड शीप एण्ड वूल डेवलपमेन्ड बोर्ड ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए बकरी पालन की योजना एवं नये प्रोजेक्ट की जानकारी दी।


ऑन लाइन माध्यम से भारत से जुड़े डा० प्रवीण मलिक, कमिश्नर, पशुपालन विभाग, भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को किसी पशुपालन सम्बन्धी योजनाओं के संचालन के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। डॉ० मलिक ने देश में फैल रही लम्फी स्कीन डिजीज को रोकने के तत्काल सीमान्त क्षेत्रों में पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जागरुकता एवं रोकथाम उपाय करने के लिए कार्य करने के सुझाव दिये।
श्री जयदीप अरोड़ा, संयुक्त निदेशक, डेरी विकास विभाग ने डेरी द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं रोजगारपरख योजनाओं की जानकारी दी।


संजय लखोटिया, डेरी एवं कुक्कुट पालक उद्यमी, काशीपुर ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए अपने अनुभव एवं सुझाव दिये।
हरीश चौहान डेरी उद्यमी ने पशुपालन के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हए इनके निदान हेतु विभाग को कार्ययोजना बनाने के सुझाव उपलब्ध कराये।


इस अवसर पर बैठक में कार्यक्रम निदेशक पशुपालन डॉ0 प्रेम कुमार, नितिन भदौरिया, अपर सचिव प्रदीप जोशी, संयुक्त सचिव डॉ नीरज सिंघल, संयुक्त निदेशक, डॉ० बी०सी० कर्नाटक, अपर निदेशक (सी0ई0ओ0यू०, यू०एल0डी0बी0), डॉ० लोकेश कुमार, अपर निदेशक, पशुपालन एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रगतिशील पशुपालकों ने भाग लिया।

Pls clik

उत्तराखंड की नारी शक्ति तीलू रौतेली व आंगनबाड़ी पुरस्कार से सम्मानित

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *