पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी किया हमला
पीएम मोदी की हल्द्वानी रैली
पीएम मोदी ने 17500 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
दोपहर 2.25 पर शुरू किया भाषण और 3 बजे समाप्त किया
अविकल उत्त्तराखण्ड
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्त्तराखण्ड के कुमाऊँ में चुनावी रैली के जरिये विकास योजनाओं का खाका खींचते हुए बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला। गुरुवार को हल्द्वानी के एमबी कालेज के मैदान में हुई रैली में पूर्व सीएम हरीश रावत को भी निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने सेना को बेहतर सुविधाओं के लिए इंतजार कराया। मोदी ने कुमाऊं की बोली में बोलकर जनता को रिझाया।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग उत्त्तराखण्ड को लूट लो मेरी सरकार बचा लो, कह रहे थे,वे लोग कुमाऊं छोड़कर चले गए। यहां से प्यार होता तो नही जाते।
विपक्ष ने सुविधाओं का अभाव दिया। भाजपा सत्ताभाव से नहीं बल्कि सेवाभाव से काम कर रही है। मोदी ने कहा कि जनता भ्र्ष्टाचार करने वालों का सच समझ चुकी है।
पीएम ने कहा कि आगामी दशक उत्त्तराखण्ड का दशक होगा। पीएम मोदी ने कहा कि वे विकास के लिए जी जान से जुटे है। भाजपा सरकार विकास पर पैसा खर्च कर प्रदेश में रोजगार के अवसर बना रही है। डबल इंजन की सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही है।हल्द्वानी के लिए 2 हजार करोड़ की योजना से विकास कार्य होंगे। कुमाऊं में मेडिकल सुविधाएं बढ़ा रहे हैं। उधमसिंहनगर व अल्मोड़ा में मेडिकल सुविधा विकसित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में महिला व बेटियों ने सबसे अधिक दर्द झेला है। जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाया जाएगा।
मोदी ने कहा कि 46 साल से लटके लखवाड़ प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इस प्रोजेक्ट को रोक कर कांग्रेस ने गुनाह किया। उनको सजा मिलनी चाहिए। जनता से कहा कि उनको ठीक करना चाहिए। जो पहले सरकार में थे उन्होंने उत्त्तराखण्ड के सामर्थ्य की परवाह नही की।
मोदी ने कहा कि वे यहां की मिट्टी की ताकत जानता हैं। चारधाम, रेल परियोजना,हाइड्रो प्रोजेक्ट, टूरिज्म सेक्टर का विकास,होम स्टे, हर्बल आदि सेक्टर में काम कर इस दशक को उत्त्तराखण्ड का दशक बनाएंगे ।
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय दो धारा काम कर रही है। एक धारा को पहाड़ से विकास को वंचित रखो। और दूसरी धारा दिन रात विकास कर रही है। कई पीढियां अच्छी सुविधाओं के अभाव में कहीं और बस गए। भाजपा सभी को बुनियादी सुविधा देने जा रही है। भाजपा सबका साथ सबका विकास कर रही है।
कनेक्टिविटी की समस्या को दूर कर रहे है। कई सड़कों का निर्माण हो रहा है। 151 पुलों का निर्माण होगा।
मानसरोवर का प्रवेश द्वार सड़क से वंचित रहा। अब लिपुलेख तक सड़क बना दी है।
विपक्ष ने अफवाह फैलाने की दुकान खोल रखी है। दिन रात यही अफवाह फैला रहे है। उत्तराखण्ड विरोधी भ्रम फैला रहे हैं। टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन भी जल्द बनेगी।
बागेश्वर जागेश्वर में विकास किया जाएगा। केदारनाथ की तर्ज भव्य काशी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गयी।
आजादी आंदोलन में अग्रणी बद्रीदत्त पांडेय को याद किया। गोल्ज्यू देवता का स्मरण कर लोगों की भावनाएं छुई।
इससे पूर्व सीएम पुष्कर धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह व भाजपा नेता मौजूद थे।
Pls क्लिक
RTPCR व दोनों टीके की रिपोर्ट के बाद ही दून की सरहद में दाखिल हो पाओगे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245