चुनाव- कांग्रेस ने नियुक्त किये ऑब्ज़र्वर व कोऑर्डिनेटर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को सौंपी सूची

मोदी के मंच पर राज्यपाल की मौजूदगी पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

पीएम की रैली में कोविड नियमों का उल्लंघन

17 हजार की घोषणा को जुमलेबाजी बताया

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार को 5 लोकसभा, 70 विधानसभा व 13 जिलों में आब्जर्वर / कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी। दिल्ली, राजस्थान व अन्य राज्यों के पार्टी नेताओं को यह जिम्मेदारीनदि गयी है।पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को सूचित करते हुए सभी पर्यवेक्षकों की सूची सार्वजनिक की।

मोदी के मंच पर राज्यपाल की मौजूदगी पर कांग्रेस ने उठाये सवाल


देहरादून
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपायक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हल्द्वानी में हुई रैली में महामहिम राज्यपाल की मंच में उपस्थिति पर आपत्ति दर्ज की है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को निराशाजनक व जुमलेबाजी वाला बताया है।


पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र कुमार ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हल्द्वानी की सभा राजनैतिक चुनावी सभा थी जिसमें वे राजनीतिक भाषणों में चुनावी घोषणा करते हुए दिखे ऐसे मंच पर महामहिम राज्यपाल की मंच पर उपस्थिति राज्यपाल के संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कही जायेगी। उन्होने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक पद है न कि किसी पार्टी विशेष का उन्हें ऐसे कार्यक्रमों के मंच से दूरी बनानी चाहिए थी। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री की तमाम घोषणाओं व लोकार्पण तथा शिलान्यासों को भी चुनावी ढकोसला करार दिया है।

उन्होंने कहा कि एक ओर तो कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रोन के खतरे की बात प्रधानमंत्री कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपनी चुनावी रैली में भीड इकट्टी कर स्वयं ही दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नियम का उलंघन कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की 17 हजार करोड़ की घोषणाओं को भी जुमलेबाजी करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस राज्य में भी जाते हैं वहीं से अपना पुराना नाता जोड देते हैं।

Pls clik_हल्द्वानी में मोदी रैली

कांग्रेस ने पहाड़ को विकास से वंचित रखा-मोदी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *