पूर्व सीएम तीरथ ने कहा, उत्तराखण्ड में 20 प्रतिशत से शुरू होता है कमीशन

जब राज्य बना तो कमीशन का रेट जीरो होना चाहिए था लेकिन शुरुआत 20 प्रतिशत रेट से हुई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है..

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत के एक बेबाक बयान ने उत्तराखण्ड से लेकर दिल्ली तक पसर रही ठंडक में गर्मी घोल दी।

गुजरात चुनाव सिर पर है और भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने भ्र्ष्टाचार व कमीशनखोरी पर दिए बयान से पार्टी एक नये संकट में घिर गई है।

हालांकि, पूर्व सीएम तीरथ ने किसी विशेष पर प्रहार नहीं किया लेकिन जनप्रतिनिधियों को अवश्य कठघरे में खड़ा कर दिया। एक मिनट 57 सेकेंड के वीडियो में पौड़ी से सांसद तीरथ रावत कहते हैं- आज बहुत जगह बताते हैं कि बिना कमीशन के काम नहीं हो रहे..साथ ही यह भी जोड़ते हैं कि वे सीएम भी रहे हैं ..सरकार में भी..उन्हें यह बात नहीं कहनी चाहिए..लेकिन दूसरे ही पल कहते हैं कि उन्हें यह कहने में कोई हिचक नहीं है।

भ्र्ष्टाचार ओर बेहद गंभीर नजर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहते है कि यूपी के समय सुनते थे कि जल निगम..जल संस्थान..आदि में 2 प्रतिशत कमीशन चलता है। धीरे;धीरे यह कमीशन 20 प्रतिशत तक पहुंच गया…

देखें वीडियो

पूर्व सीएम यहीं नहीं रुकते , कहते हैं.. जब उत्तराखण्ड बना तो यह कमीशन 20 प्रतिशत से जीरो होना चाहिए था लेकिन उत्तराखण्ड में 20 प्रतिशत से ही कमीशन की शुरुआत हुई।

वे कहते हैं कि किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। मानसिकता ठीक करने की जरूरत है। मेरा प्रदेश ही मेरा परिवार है,यह भाव आना चाहिए।

भ्र्ष्टाचार में अधिकारियों को दंडित कर दिया जाता है लेकिन इन सभी के पीछे जनप्रतिनिधि होता है। दोषी दोनों ही होते हैं।

पूर्व सीएम तीरथ रावत का यह बयान ऐसे समय में आया जब पार्टी नेता गुजरात चुनाव में बिजी हैं। हालांकि, पार्टी के अंदर तीरथ सिंह रावत के बयान को व्यापक सन्दर्भों में देखने की बात भी कही जा रही है। लेकिन प्रदेश में करप्शन व कमीशनखोरी के लिए अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी बराबर का दोषी ठहरा पूर्व सीएम ने एक तीर से कई निशाने भी साध दिये।

बहरहाल, भर्ती घोटाले में हुए करप्शन में भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का नाम सामने आने के बाद नेताओं के खिलाफ काफी नाराजगी देखी जा रही है। इस बीच, तीरथ रावत के कमीशनखोरी सम्बन्धी वीडियो वॉयरल होने के बाद काफी सरगर्मी बढ़ गयी है…यह मसला आने वाले दिनों में भी गुल खिलायेगा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *