धारा 370 हटाने से बने माहौल का नतीजा है राहुल की यात्रा का शांतिपूर्ण समापन : धामी

नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमन्त्री बनेंगे-धामी

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति ने धर्मानंतरण व महिला आरक्षण पर सीएम धामी की पीठ थपथपाई

जोशीमठ के मुद्दे पर कांग्रेस राज्य की छवि खराब कर रही-धामी

वामपंथी लोग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर जनता को बरगला रहे-भट्ट

अविकल उत्तराखण्ड

रायवाला/देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने से पूरे देश मे एक सुखद संदेश गया और उन दलों को भी करारा जवाब मिला जो असर यह कहते सुने जाते थे कि इससे कोई फर्क नही पड़ा। उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि धारा 370 हटने से जो वातावरण बना उससे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी।
धामी ने कटाक्ष किया कि जिनकी सरकारों में संगीनों के साये में तिरंगा फहराया जाता था वहां आज सकुशलता से यात्रा से सार्वजनिक राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित और सम्पन्न हो रहे हैं ।

सीएम धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देवभूमि की जनता के आशीर्वाद से हम सभी सीटों पर शानदार विजय प्राप्त करेंगे और देश में पुनः भाजपा सरकार बनेगी और हम सबके  नेता  नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि
राज्य एवं केंद्र सरकार की प्रदेश में संचालित योजनाओं की समीक्षा से आये सुझावों को शासन स्तर पर अमल में लाया जाएगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार के प्रयासों की प्रसंसा को उत्साह बढ़ाने वाला बताते हुए विश्वास दिलाया कि विशेषज्ञों की अंतिम रिपोर्ट आने पर बेहतर पुनर्वास जाएगा । उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके नेता जोशीमठ आपदा को लेकर एक तरफ सरकार को सुझाव देते हैं और दूसरी तरफ इसे अपनी राजनैतिक यात्रा में राज्य की छवि खराब करने का प्रयास करते है ।

इससे पूर्व, कार्यसमिति की बैठक में कहा कि इस महामंथन से जो उत्साहरूपी अमृत निकला है, वो अवश्य ही प्रदेश में हमारी पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। इस बैठक से हमें एक नई ऊर्जा और शक्ति मिली है, वो भविष्य में आने वाले सभी चुनावों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेगी। गरीब कल्याण व अंत्योदय ही हम सभी कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है, क्योंकि तभी हमें एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में पूर्ण आत्मिक संतोष प्राप्त हो सकेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक स्तर पर मान सम्मान स्वाभिमान बड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र ’’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ ने देश की राजनीति की दिशा और दशा को बदलने का कार्य किया है। आज लोग जाति, क्षेत्र, पंथ, मजहब से ऊपर उठकर केवल विकास के लिए अपना वोट देते हैं। गरीब कल्याण योजनाओं ने अंतिम पायदान पर खड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।

देश में नोटबंदी लागू कर काले धन पर चोट करना, कश्मीर से धारा-370 हटाने जैसा ऐतिहासिक कार्य, देश में जीएसटी जैसा कानून लागू करना, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उसके दांत खट्टे करना। यह सभी कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हुए है। कोरोना काल के दुर्भाग्यशाली लॉकडाउन में देश की जनता हमेशा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ी रही। आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा यात्रा हो या दशमेश गुरू गोविंद सिंह साहब के चारों पुत्रों के बलिदान को ’’वीर बाल दिवस’’ के रूप में मनाने का कार्य हो, आदरणीय प्रधानमंत्री जी की महान सोच प्रत्येक कार्य में दृष्टिगोचर होती है।

रायवाला, हरिद्वार में प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अपनी बात रखते सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र राजनीतिक संगठन हैं जहां पार्टी के पोस्टर चिपकाने वाला व्यक्ति भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है और मुझ जैसा सामान्य परिवार से आने वाला कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्य सेवक बन सकता है। क्योंकि हमारी पार्टी राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय तथा व्यक्ति अंतिम के सिद्धांत का अनुसरण करती है। प्रधानमंत्री जी के ’’नव भारत’’ के निर्माण के यज्ञ में हम सभी कार्यकर्ताओं ने अपने श्रम की आहुति देनी है तथा ’’एक भारत’’ और ’’श्रेष्ठ भारत’’ के महासंकल्प को साकार करना है। आज हमारा देश आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रवेश कर चुका है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल व ऊर्जावान नेतृत्व में देश में अमृत युग का प्रादुर्भाव हो चुका है। 

प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में एक ओर जहां भारत राष्ट्रीय स्तर पर विकास की नई-नई ऊंचाईयों को छू रहा है, वहीं वैश्विक स्तर पर एक सशक्त, सामर्थ्यवान और आत्मनिर्भर देश के रूप में एक नई पहचान प्राप्त कर रहा है। कोरोना महामारी के दौरान सम्पूर्ण विश्व ने इस उभरते हुए नए भारत की शक्ति को देखा और जाना। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज सनातन संस्कृति का परचम सम्पूर्ण विश्व में लहरा रहा है और हमारी आस्था के केन्द्रों का इतिहास और महत्व उसी गौरव के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है।

अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का अविस्मरणीय पुनरोद्वार हो, केदारपुरी व बद्रीनाथ पुरी के सौन्दर्यीकरण का कार्य हो, मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए नमामि गंगे का वृहद अभियान हो या उज्जैन में श्री महाकाललोक का निर्माण हो।  प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की अस्मिता के प्रतीकों,  सांस्कृतिक व धार्मिक-धरोहरों को पुनः उनका खोया हुआ अस्तित्व लौटाने का महान कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रायवाला, ऋषिकेश, देहरादून में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्व दीनदयाल उपाध्याय जी, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि ऐसे महान लोगो ने ही जनसंघ के रूप में राष्ट्रवादी संगठन की नींव रखी जो आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है। यह सभी हमारे प्रेरणापुंज व एकात्म मानववाद के विचार से सम्पूर्ण विश्व को आलोकित करने वाले महान विचारक थे। जिन्होंने अपनी आदर्श छवि एवं विशिष्ट बौद्धिकता से सम्पूर्ण विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा हमारा संगठन विश्व का एक मात्र संगठन है जहां विचारधारा और पार्टी कार्यकर्ता महत्वपूर्ण होते हैं। करोड़ों कार्यकर्ताओं का समर्पण, श्रद्धा, विश्वास और कड़ी मेहनत से ही हमारी पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक ही वर्ष में तीन बड़े अंतर्राष्ट्रीय संगठनों जी-20, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, शंघाई सहयोग संगठनों की अध्यक्षता मिलना बताता है कि भारत ने दुनिया को अपनी ताकत का लोहा मनवा लिया है। इस वर्ष जी-20 से संबंधित कुछ बैठके हमारे प्रदेश में भी होंगी। हम इन बैठकों द्वारा ’’उत्तराखंड की गौरव गाथा’’ से सम्पूर्ण विश्व को परिचित कराने का कार्य करेंगे। यह स्वर्णिम कालखंड भारत की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक चेतना के पुनरोत्थान का कालखंड है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य, सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। हमारा प्रदेश भी सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दौड़ में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। 

उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने का जो ’’विकल्प रहित संकल्प’’ लिया है, उसके लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। भ्रष्टाचार और भर्ती घोटालों पर किए गए प्रहार से लेकर समान नागरिक आचार संहिता, धर्मांतरण कानून, महिला आरक्षण, भू-कानून, देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाने और गरीबों को तीन निःशुल्के सिलेंडर देने जैसे कठिन मुद्दो पर हमारे द्वारा उठाए गए ’’ऐतिहासिक कदम’’ इस बात का प्रमाण हैं कि आज हमारी सरकार प्रदेश हित में ऐसे मुद्दों पर भी निर्णय लेने का कार्य कर रही है, जिन मुद्दों को वर्षों तक ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। यह डबल इंजन सरकार का ही प्रभाव है कि केन्द्र ने उत्तराखंड को मिलने वाले वार्षिक अनुदान को बढ़ाकर लगभग ग्यारह हजार करोड़ रूपये कर दिया है।  प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से लगभग सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं सफलता पूर्वक संचालित की जा रही हैं। 22 वर्ष का युवा उत्तराखंड अब नए जोश और नई उमंग के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है।

उन्होने कहा हमारा प्रदेश दैविक आपदाओं से हमेशा ही त्रस्त रहता है, हाल में ही जोशीमठ में आई आपदा इसका एक उदाहरण है। हमारे जोशीमठ के बहुत से नागरिक बेघर हुए हैं।  हमारी सरकार जब तक जोशीमठ आपदा में प्रभावित हुए परिवारों का ठीक प्रकार से पुर्नवास नहीं कर देगी, तब तक चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा देश में इस वर्ष 9 राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं, यह कार्यसमिति विश्वास दिलाती है कि इन राज्यों में चुनाव कार्यों में सहयोग के लिए भाजपा की ’’टीम उत्तराखंड’’ अपना हर सहयोग देने के लिए तत्पर है। , इस वर्ष उत्तराखंड में स्थानीय निकाय के चुनाव भी होने वाले है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी कार्यकर्ता इन चुनावों में हमेशा की तरह अपना सम्पूर्ण योगदान सुनिश्चित करेंगे। 2024 के चुनावों में हमारा संकल्प इन पाँचों सीटों पर विजय प्राप्त करन है साथ ही  पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए एक नए इतिहास की रचना करना भी है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि कार्यसमिति में राज्य एवं केंद्र की विकास व जन कल्याण योजना योजनाओं विशेषकर महिला आरक्षण कानून एवं सख्त धर्मांतरण कानून पर सरकार का आभार व्यक्त किया गया । इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा प्रदेश कार्यसमिति ने केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा दिलाया आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है ।

उन्होंने बताया कार्यसमिति के सत्रों में विभिन्न विषयगत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें प्रमुखता मन की बात कार्यक्रम को लेकर लक्ष्य तय किये गए । प्रदेश से बूथ स्तर तक सभी पदाधिकारियों के लिए अनिवार्य रूप से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने एवं प्रत्येक विधानसभा में 100 बूथों पर न्यूनतम 100 की जनसंख्या वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

इसके अतिरिक्त राज्य एवं केंद्र सरकार के बजट को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश की 4 सदस्य टीम गठित की गई है साथ ही G 20 के आयोजन को शानदार बनाने व स्थानीय संस्कृति, अध्यात्म एवं परंपराओं को शामिल करने लिए भी प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया । डाटा प्रबंधन की दृष्टि से सभी पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं को सरल एप के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है ।

भट्ट ने कहा, कार्यसमिति में चिंता जताई गई कि कुछ वामपंथी विचारधारा वाले लोग जिनकी राज्य में कोई भूमिका व जनाधार भी नही है वे स्थानीय लोगों में राष्ट्रीय विकास व सामरिक दृष्टि से जरूरी परियोजनाओं के खिलाफ बरगला रहे हैं ।

बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कार्यसमिति में मौजूद सभी पदाधिकारियों से बैठक के राजनैतिक प्रस्ताव एवं संगठन के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए । इसके अलावा प्रदेश सह प्रभारी व पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने कोरोना महामारी में राज्य एवं केंद्र सरकार के कामों को लेकर विस्तार से जानकारी दी ।

कार्यसमिति में आगामी सांगठनिक गतिविधियों को लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने बताया कि आगामी 10 तारीख तक सभी जनपदों की कार्यसमिति एवं 20 तक सभी मंडलों की कार्यसमिति का गठन किया जाना तय हुआ है । प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जोशीमठ आपदा के लिए बनाई पार्टी की 14 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पेश करते हुए आवश्यक सुझाव कार्यसमिति में रखे । इसके इसके अलावा बैठक में युवा मोर्चा महिला मोर्चा अनुसूचित जाति मोर्चा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्षों द्वारा विस्तार से अब तक के कामों का लेखा जोखा देते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की गई ।


कार्यसमिति में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, आदित्य कोठारी, खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, ज्योति गैरोला, श्रीमती आशा नौटियाल, शशांक रावत, राकेश राणा समेत प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य समेत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने सहभागिता की ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *